For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

PM Modi का आज महाराष्ट्र दौरा, 'राष्ट्रीय पीएम विश्वकर्मा कार्यक्रम' में लेंगे हिस्सा

09:32 AM Sep 20, 2024 IST | Pannelal Gupta
pm modi का आज महाराष्ट्र दौरा   राष्ट्रीय पीएम विश्वकर्मा कार्यक्रम  में लेंगे हिस्सा

PM Modi Maharashtra Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे 'पीएम विश्वकर्मा' कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वहीं, पीएम मोदी  आचार्य चाणक्य कौशल विकास योजना और पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होल्कर महिला स्टार्ट-अप योजना का भी शुभारंभ करेंगे।

Highlights

  • PM Modi का महाराष्ट्र दौरा
  • 'राष्ट्रीय पीएम विश्वकर्मा कार्यक्रम' में लेंगे हिस्सा
  • PM Modi तीन योजनाओं को करेंगे शुभारंभ

PM Modi महाराष्ट्र दौरे पर 'राष्ट्रीय प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कार्यक्रम' में लेंगे हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी|(PM Modi शुक्रवार को महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के वर्धा में 'राष्ट्रीय प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कार्यक्रम' में हिस्सा लेंगे। पीएम विश्वकर्मा योजना के एक साल की प्रगति के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करेंगे और उन्हें ऋण जारी करेंगे। इस योजना के तहत कारीगरों को व्यापक समर्थन प्रदान करने के लिए पीएम मोदी 18 विभिन्न व्यवसायों में 18 लाभार्थियों को पीएम विश्वकर्मा के तहत ऋण भी वितरित करेंगे।

PM मोदी का आज महाराष्ट्र और कर्नाटक दौरा, देंगे 49600 करोड़ की सौगात ...

पीएम विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य

एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया था कि इस योजना का उद्देश्य कारीगरों और शिल्पकारों के उत्पादों और सेवाओं की गुणवत्ता और पहुंच में सुधार करना और यह सुनिश्चित करना है कि 'विश्वकर्मा' घरेलू और वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं में एकीकृत हों। प्रधानमंत्री अमरावती में पीएम मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड अपैरल (पीएम मित्र) पार्क की भी आधारशिला रखेंगे। एक हजार एकड़ में फैले इस पार्क को महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) द्वारा राज्य कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में विकसित किया जा रहा है।

कपड़ा उद्योग के लिए 7 पीएम मित्र पार्क स्थापित करने को मंजूरी

केंद्र सरकार ने कपड़ा उद्योग के लिए सात पीएम मित्र पार्क स्थापित करने को मंजूरी दी थी। पीएम मित्र पार्क भारत को कपड़ा विनिर्माण और निर्यात के लिए वैश्विक केंद्र बनाने के दृष्टिकोण को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। अधिकारियों के अनुसार, ये सुविधाएं विश्व स्तरीय औद्योगिक बुनियादी ढांचे के निर्माण में मदद करेंगी और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) समेत बड़े पैमाने पर निवेश को आकर्षित करेंगी और इस क्षेत्र में इनोवेशन और रोजगार सृजन को प्रोत्साहित करेंगी।

BJP secures victory in elections for 3 out of 4 states in India, NPR ...

'आचार्य चाणक्य कौशल विकास केंद्र' योजना

इसके अलावा पीएम मोदी महाराष्ट्र सरकार की 'आचार्य चाणक्य कौशल विकास केंद्र' योजना का भी शुभारंभ करेंगे। इस योजना के तहत पूरे प्रदेश के प्रतिष्ठित कॉलेजों में कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए जाएंगे, ताकि 15 से 45 वर्ष की आयु के युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा सके, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें और विभिन्न रोजगार अवसरों तक पहुंच सकें। पूरे प्रदेश में हर साल करीब 1,50,000 युवाओं को मुफ्त कौशल विकास प्रशिक्षण मिलेगा।
इसके अलावा, पीएम मोदी 'पुण्यश्लोक अहिल्यादेवी होलकर महिला स्टार्टअप योजना' का भी शुभारंभ करेंगे। इस योजना के तहत, महाराष्ट्र में महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप को शुरुआती चरण का समर्थन दिया जाएगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Advertisement
Advertisement
Author Image

Pannelal Gupta

View all posts

Advertisement
×