टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

पीएम Narendra Modi रविवार को काशी तमिल संगमम के दूसरे चरण का करेंगे उद्घाटन

07:23 PM Dec 16, 2023 IST | R.N. Mishra

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के नमो घाट पर रविवार(17 दिसंबर) को काशी तमिल संगमम के दूसरे चरण का उद्घाटन करेंगे और कन्याकुमारी-वाराणसी तमिल संगमम ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। इसकी जानकारी अधिकारियों के माध्यम से प्राप्त हुई।

सांस्कृतिक उत्सव 17 से 30 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। तमिल प्रतिनिधिमंडल का पहला समूह 15 दिसंबर को चेन्नई से रवाना हुआ है। तमिलनाडु के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 1,400 लोग (200-200 लोगों के सात समूह) यात्रा करेंगे। अधिककारियों के मुताबिक काशी प्रवास के दौरान, अपने दौरे कार्यक्रम के अनुसार, वे प्रयागराज और अयोध्या भी जाएंगे। शनिवार को एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि छात्रों (गंगा), शिक्षकों (यमुना), पेशेवरों (गोदावरी), आध्यात्मिक (सरस्वती), किसानों और कारीगरों (नर्मदा), लेखकों (सिंधु) और व्यापारियों और व्यवसायियों (कावेरी) के सात समूहों का नाम भारत की सात पवित्र नदियों के नाम पर रखा गया है। ये लोग चेन्नई, कोयम्बटूर और कन्याकुमारी से काशी तक की यात्रा करेंगे। बयान में कहा गया है कि पंजीकरण के समय 42,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे। चयन समिति ने उनमें से प्रत्येक समूह के लिए 200 लोगों का चयन किया।

Advertisement
Advertisement
Next Article