For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पीएम के भाई प्रह्लाद मोदी और परिवार की स्थिति खतरे से बाहर, बीते शाम हुआ था कार एक्सीडेंट

प्रधानमंत्री मोदी के परिवार वाले काडाकोला से बांदीपुर जा रहें थे तभी तकरीबन डेढ़ बजे उनके परिवार वालों की गाड़ी काडाकोला डिवाइडर से जा टकरा गई थी। जिसके बाद पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ,उनके पुत्र, पुत्रवधू और छह वर्षीय पोते और वाहन चालक को मामूली चोटें आई थीं। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है, फिलहाल परिवार वालों की तबीयत पहले से अब ठीक है,

05:33 PM Dec 28, 2022 IST | Desk Team

प्रधानमंत्री मोदी के परिवार वाले काडाकोला से बांदीपुर जा रहें थे तभी तकरीबन डेढ़ बजे उनके परिवार वालों की गाड़ी काडाकोला डिवाइडर से जा टकरा गई थी। जिसके बाद पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ,उनके पुत्र, पुत्रवधू और छह वर्षीय पोते और वाहन चालक को मामूली चोटें आई थीं। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है, फिलहाल परिवार वालों की तबीयत पहले से अब ठीक है,

पीएम के भाई प्रह्लाद मोदी और परिवार की स्थिति खतरे से बाहर  बीते शाम हुआ था कार एक्सीडेंट
प्रधानमंत्री मोदी  के परिवार वाले  काडाकोला  से बांदीपुर जा रहें थे तभी तकरीबन डेढ़ बजे उनके परिवार वालों की गाड़ी काडाकोला  डिवाइडर से जा टकरा गई थी। जिसके  बाद पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद  मोदी ,उनके  पुत्र, पुत्रवधू और छह वर्षीय पोते और वाहन चालक को मामूली चोटें आई थीं। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है,  फिलहाल परिवार वालों की तबीयत पहले से अब ठीक है, चिकित्सकों की और से  बुधवार को यह जानकारी दी गई है।
Advertisement
चिकित्सकों ने कहा कि आज शाम या बृहस्पतिवार की सुबह तक अस्पताल में भर्ती रहने की संभावना है। उन्होंने बताया कि उन्हें छुट्टी दिए जानें का फैसला परिवार से परामर्श कर उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों की एक टीम द्वारा लिया जाएगा।
अब कैसी है प्रह्लाद मोदी के परिवार की सेहत?
इस हादसे में प्रह्लाद मोदी, उनके पुत्र, पुत्रवधू और छह वर्षीय पोते और वाहन चालक को मामूली चोटें आई थीं। घायलों को जेएसएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था।यह हादसा अपराह्न लगभग डेढ़ बजे काडाकोला के निकट हुआ। ऐसा बताया जा रहा है कि बांदीपुर जा रही कार सड़क पर बने डिवाइडर से टकरा गई थी।जेएसएस अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मधु सी. पी. ने  से कहा, वे सभी ठीक हैं, खाना खा रहे हैं और बेहतर नींद ले रहे हैं। हो सकता है शरीर में कुछ दर्द हो लेकिन इसके अलावा कोई बड़ी समस्या नहीं है। संबंधित विशेषज्ञों ने उनकी जांच की है।उन्होंने कहा, (घायलों को) छुट्टी दिये जाने के संबंध में चिकित्सकों की टीम आज शाम या कल सुबह तक निर्णय लेगी।इस बीच, प्रह्लाद मोदी ने एक वीडियो बयान में अपने शुभचिंतकों से चिंता न करने को कहा है।प्रह्लाद मोदी ने कहा कि वह और उनका परिवार सभी लोगों के आशीर्वाद के कारण सुरक्षित हैं। हमें मामूली चोटें आई हैं लेकिन हमारी स्थिति ठीक हैं। चिंता की कोई बात नहीं है।’’मैसुरु-कोडागु निर्वाचन क्षेत्र से सांसद प्रताप सिन्हा और कुछ अन्य वरिष्ठ राजनीतिज्ञ घायलों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने के लिए अस्पताल गये थे।चिकित्सक ने कहा कि जब वे मंगलवार को अपराह्न लगभग दो बजे आए तो सभी की हालात मामूली चोटों के साथ स्थिर थी, उनका तुरंत उपचार किया गया। केवल बच्चे के बाएं पैर की टिबिया (पिंडली की हड्डी) में एक छोटा सा ‘फ्रैक्चर’ हुआ था, लेकिन यह बड़ा नहीं था। उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि वे होश में थे, शुरुआत में वे दुर्घटना के कारण सदमे और घबराहट की स्थिति में थे, लेकिन कुछ समय बाद वे इससे उबर गए, और अस्पताल में हमारे विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा उनकी देखभाल की गई। इन सभी को बाद में कल शाम पांच बजे एक विशेष वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया। बच्चे का इलाज कर रहे आर्थोपेडिक्स के प्रोफेसर डॉ. पुरुषोत्तम शास्त्री ने कहा कि टिबिया की हड्डी में ‘फ्रैक्चर’ हुआ है, लेकिन इतनी कम उम्र में सर्जरी की जरूरत नहीं थी। उन्होंने कहा, हमने प्लास्टर ऑफ पेरिस स्लैब’ डाला है। चिंता की कोई बात नहीं है। मैसुरु की पुलिस अधीक्षक सीमा लटकर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल और अस्पताल का दौरा किया।मैसुरु दक्षिण पुलिस थाने में इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×