W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

सर्जिकल स्ट्राइक का भाजपा का राजनीतिक लाभ नहीं उठाना चाहती : विजयवर्गीय

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा पुलवामा जैसे कायराना हमले के बाद देश के लोगों में गुस्सा था और प्रधानमंत्री मोदी के प्रति अपेक्षा भी थी कि वह कुछ करारा जबाब देंगे।

02:39 PM Feb 27, 2019 IST | Desk Team

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा पुलवामा जैसे कायराना हमले के बाद देश के लोगों में गुस्सा था और प्रधानमंत्री मोदी के प्रति अपेक्षा भी थी कि वह कुछ करारा जबाब देंगे।

सर्जिकल स्ट्राइक का भाजपा का राजनीतिक लाभ नहीं उठाना चाहती   विजयवर्गीय
Advertisement

भारतीय जनता पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि सेना की मंगलवार की कार्रवाई से देश की सवा सौ करोड़ जनता व सेना का मान बढा है और भारतीय जनता पार्टी इस कदम का कोई राजनीतिक लाभ नहीं उठाना चाहती। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पुलवामा जैसे कायराना हमले के बाद देश के लोगों में गुस्सा था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति अपेक्षा भी थी कि वह कुछ करारा जबाब देंगे। प्रधानमंत्री ने कर दिखाया है।

उन्होंने कहा कि यह बात गलत है कि भाजपा इसका कोई राजनीतिक लाभ चाहती है। मोदी देश की सत्ता को मजबूती से संभाले हुये हैं ताकि पाक जैसे नापाक मंसूबों को करारा जबाब दिया जा सके। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि पाकिस्तान का झंडा उठाने वाले समझ लें कि जो ऐसी हरकत करेगा, वह छोड़ नहीं जाएगा।

भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा पर जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की 5 चौकियां की ध्वस्त

उन्होंने कहा कि हम धमकियों के आगे नहीं झुकते। प्रधानमंत्री मोदी के रूप में देश को सक्षम नेतृत्व मिला है। कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस के इस आरोप को गलत बताया कि भाजपा इद्य कदम का राजनीतिक लाभ लोकसभा चुनावों में उठाना चाहती है।

उन्होंने कहा कि स्ट्राइक को चुनाव से जोडना निंदनीय है। विजयवर्गीय ने कहा कि देश के मुद्दों पर कांग्रेस को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी से सबक लेना चाहिये। स्व. वाजपेयी ने 1971 में भारत-पाक युद्ध के समय राजनीतिक विरोध भुलाकर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी का साथ दिया था।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×