For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Poco C65 : 10,000 रुपये से कम में 50MP ट्रिपल कैमरा और 5000mAh बैटरी

01:36 PM Nov 06, 2023 IST
poco c65    10 000 रुपये से कम में 50mp ट्रिपल कैमरा और 5000mah बैटरी

Poco C65 को लॉन्च कर दिया गया है , पोको के इस फ़ोन की शुरुवाती कीमत केवल 10 हजार राखी गई है। आपको बता दे इस फ़ोन को लाने की चर्चा पिछले कई दिनों से चल रही थी , और कंपनी ने इसके फीचर और स्पेसिफिकेशन को पहले ही अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया था। ये फोन Poco C55 का अपग्रेड वर्जन है। जो लम्बे समय से अपने कम दाम और दमदार फीचर्स को लेकर मार्किट में चर्चा का विषय बना था। तो चलिए इस पोस्ट में देखते है इस फ़ोन के सरे डिटेल्स के बारे में।

इस फ़ोन में Poco C65 प्रोसेसर दिया गया है , इसी के साथ MediaTek Helio G85 चिपसेट भी है। इसमें कंपनी ने 6.74 इंच HD+ स्क्रीन , 90Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिला ग्लास प्रोटेक्शन दिया है। दो वेरिएंट 6GB रैम और128GB स्टोरेज, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दिया गया है साथ ही इस स्मार्टफोन में 50MP मेन और 2MP मैक्रो कैमरा है और सेल्फी के लिए फोन में 8MP फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है। 5000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है Poco C65 और यह Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 के साथ मिलता है। और अगर आप इसे खरीदने का सोच रहे तो बता दे यह आपको तीन कलर में मिलेगा Black, Blue और Purple .

अगर इसके फीचर्स को देखे तो इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, ब्लूटूथ, वाई-फाई, 3.5मिमी हेडफोन जैक, एनएफसी जैसे फीचर्स दिए गए है। POCO C65 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 आधारित एमआईयूआई 14 पर काम करता है। अगर आप सोच रहे की इस फ़ोन की कीमत क्या है तो बता दे अभी तक कंपनी ने इसके price details को शेयर नहीं किया है। जैसे ही कमपनी इसके कीमत को रैली करेगी हम आपको अपडेट कर देंगे।

Advertisement
Author Image

Prabha Dwivedi

View all posts

Advertisement
×