Top NewsindiaWorldViral News
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabjammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariBusinessHealth & LifestyleVastu TipsViral News
Advertisement

भारत में लॉन्च हुआ Poco C65 का , 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा समेत यह हैं फीचर्स

11:14 AM Dec 16, 2023 IST | Nisha Pathak

Poco ने शुक्रवार को भारत में C65 को लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स Redmi 13C के समान हैं। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Helio G85 दिया गया है। कंपनी ने बताया है कि इसके लिए दो साल के लिए Android OS और सिक्योरिटी अपडेट दिए जाएंगे।

Advertisement

Poco C65 के 4 GB 128 GB वेरिएंट का प्राइस 8,499 रुपये, 6 GB 128 GB का 9,499 रुपये और 8 GB 256 GB वेरिएंट का 10,999 रुपये है। इसे Pastel Blue और Matte Black कलर्स में उपलब्ध कराया गया है। Poco C65 को Flipkart के जरिए आसानी से खरीदा जा सकेगा। ICICI Bank के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से फोन को खरीदने पर 1,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

Poco C65 के फीचर्स

डुअल सिम वाला यह स्मार्टफोन Android 13 पर चलता है। इसमें 6.74 इंच HD LCD स्क्रीन 90 Hz के रिफ्रेश रेट और 180 Hz के टच सैंपलिंग रेट के साथ है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Helio G85 SoC को 8 GB तक के RAM के साथ दिया गया है। इसके ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में f/1.8 अपार्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 256 GB तक की है और इसे माइक्रोSD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

Poco C65 में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth, GPS और 3.5 mm ऑडियो जैक के विकल्प हैं। इसमें एक्सेलरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर, ई-कम्पास और वर्चुअल प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन की 5,000 mAh की बैटरी को USB Type-C पोर्ट के जरिे 18 W पर चार्ज किया जा सकता है। इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसका साइज 168 x 78 x8.09 mm और भार लगभग 192 ग्राम का है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Next Article