For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

POCO F7 को मिला BIS सर्टिफिकेशन, भारतीय बाजार में जल्द होगा लॉन्च

BIS सर्टिफिकेशन के बाद POCO F7 की लॉन्चिंग तय

06:40 AM May 03, 2025 IST | Himanshu Negi

BIS सर्टिफिकेशन के बाद POCO F7 की लॉन्चिंग तय

poco f7 को मिला bis सर्टिफिकेशन  भारतीय बाजार में जल्द होगा लॉन्च

POCO F7 को BIS सर्टिफिकेशन मिलने के बाद भारतीय बाजार में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। यह स्मार्टफोन 7,550mAh बैटरी, 6.83 इंच AMOLED डिस्प्ले और 50MP का मेन कैमरा जैसे दमदार फीचर्स के साथ आएगा। इसकी कीमत लगभग 30 हजार रुपये हो सकती है।

POCO ने भारतीय बाजार में कई दमदार फीचर और किफायती कीमत में स्मार्टफोन पेश कर रखे है। अब कंपनी एक और नया स्मार्टफोन POCO F7 को जल्द ही लॉन्च करने वाली है। इस स्मार्टफोन में कई खास फीचर के साथ ही बड़ी 7,550mAh बैटरी भी मिलने वाली है। जिससे स्मार्टफोन को बार बार चार्ज करने की समस्या कम हो जाएगी। बता  दें कि POCO F7 को BIS सर्टिफिकेशन मिल गया है। जिससे भारतीय बाजार में यह स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च होने वाला है।

POCO F7 के फीचर

POCO F7 की अभी लॉन्च की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है ना ही फीचर के बारे में आधिकारिक जानकारी दी गई है, लेकिन माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में कई दमदार फीचर जैसे 6.83 इंच की बड़ी AMOLED डिस्प्ले मिलने की संभावना है यह डिस्पले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी।

भारत में Apple की शिपमेंट में 29% की वार्षिक वृद्धि

POCO F7 का कैमरा और बैटरी

कैमरे की बात करें तो 50MP का मेन SONY का कैमरा मिल सकता है। साथ ही फ्रंट में सेल्फी के लिए 20MP का कैमरा मिलने की उम्मीद है। इस स्मार्टफोन के सबसे खास 7,550mAh की  बैटरी मिलने की संभावना है साथ ही 90W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की भी उम्मीद है।

POCO F7 की कीमत

POCO F7 में दमदार Snapdragon 8s Elite का प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। कीमत की बात करें तो इस स्मार्टफोन की शुरूआती की कीमत 30 हजार तक हो सकती है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
×