POCO F7 Pro और F7 Ultra: 27 मार्च को हो सकते हैं लॉन्च, मिल सकते हैं दमदार फीचर्स
POCO F7 Pro और Ultra: 16GB रैम और 256GB स्टोरेज की उम्मीद
POCO कंपनी ने भारतीय और वैश्विक बाजार में कई नए स्मार्टफोन उतार रखे है।
POCO नया स्मार्टफोन POCO F7 Pro और POCO F7 Ultra को लॉन्च करने की तैयारी में है।
बता दें कि अभी कंपनी ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन माना जा रहा है कि POCO F7 Pro और POCO F7 Ultra 27 मार्च को लॉन्च किया जा सकता है।
POCO F7 Pro Snapdragon 7 मिल सकता है और POCO F7 Ultra में Snapdragon 8 Elite SoC मिल सकता है।
रैम और स्टोरेज की बात करें तो दोनों स्मार्टफोन में 16 GB तक रैम और 256 GB तक स्टोरेज मिल सकता है।
POCO F7 Pro में QHD डिस्पले और 5,830 MAH की बैटरी मिल सकती है।
POCO F7 Ultra में 6,000 MAH की बैटरी मिलने की उम्मीद है।
POCO F7 Pro की कीमत की बात करें तो लगभग 55,000-57,000 रुपये तक हो सकती है।
वहीं POCO F7 Ultra की कीमत की बात करें तो लगभग 70,000 हजार रुपये हो सकती है।