Poco F7 Ultra आता है दमदार फीचर्स और फ़ास्ट चार्जिंग के साथ
08:51 AM Dec 06, 2024 IST | Samiksha Somvanshi
अगर आप नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो थोड़ा इंतजार करें, POCO जल्द ही अपना फ्लैगशिप फोन Poco F7 Ultra लॉन्च करने वाला है, जिसमें बेहतरीन फीचर्स है।
Advertisement
लॉन्च से पहले Poco F7 Ultra के फीचर्स सामने आ गए हैं। यह फोन बैटरी, कैमरा और परफॉर्मेंस में शानदार हो सकता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Poco F7 Ultra में तीन वेरिएंट हो सकते हैं – 12GB 256GB, 12GB 512GB, और 16GB 512GB I
Poco का ये फ़ोन स्टोरेज और स्पीड के मामले में दमदार होगा जो उसेर्स को बहुत पसंद आएगा।
यह स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड हो सकता है, जिसमें Xiaomi की HyperOS 2 स्किन मिल सकती है। यह फोन के इंटरफेस को नया और यूजफुल बना सकता है।
इस फोन में 6000mAh की बैटरी मिल सकती है और साथ ही यह 120W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।
इससे आपका फोन जल्दी चार्ज होगा और बैटरी लंबे समय तक चल सकेगी।
Poco F7 Ultra में 6.67 इंच की 2K AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है, यह स्क्रीन क्वालिटी और विजुअल्स को शानदार बनाएगी।
फोन में 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस मिल सकता है, यह कैमरा फोटो और वीडियो के लिए शानदार हो सकता है।
Advertisement