Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जल्द लॉन्च हो सकता है POCO F7 Ultra, जानें खूबियां

POCO F7 Ultra: पोको F-सीरीज के स्मार्टफोन का पोर्टफोलियो आगे बढ़ा आ रहा है। इसके तहत POCO F7 बाजार में आ सकता है।

03:43 AM Dec 02, 2024 IST | Ranjan Kumar

POCO F7 Ultra: पोको F-सीरीज के स्मार्टफोन का पोर्टफोलियो आगे बढ़ा आ रहा है। इसके तहत POCO F7 बाजार में आ सकता है।

POCO F7 Ultra Features : पोको अपनी F-सीरीज के स्मार्टफोन का पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए POCO F7 को ग्लोबल बाजार में लाने जा रहा है। यह कुछ दिन पहले बीआईएस साइट पर देखा गया था, जो भारत में जल्द लॉन्च होने का संकेत देता है। अब POCO F7 Ultra एफसीसी सर्टिफिकेशन में स्पॉट हुआ है। इसमें प्रमुख स्पेसिफिकेशन का पता चला है। मॉडल नंबर 24122RKC7G दिखाया गया। लिस्टिंग में मार्केटिंग नेम का खुलासा नहीं हुआ है। माना जा रहा कि यह POCO F7 Ultra के लिए है। 24122RKC7G मॉडल नंबर वाले स्मार्टफोन को पहले आईएमडीए लिस्टिंग के आधार पर वेनिला POCO F7 माना जा रहा था।

03 स्टोरेज में आ सकता है स्मार्टफोन

एफसीसी सर्टिफिकेशन से मालूम पड़ता है कि POCO F7 Ultra तीन स्टोरेज में आएगा। इसमें 12GB 256GB, 12GB 512GB और 16GB 512GB शामिल हैं। फोन हाइपर ओएस 2 कस्टम स्किन पर बूट करेगा, जो एंड्रॉइड 15 ओएस पर आधारित रह सकता है। कनेक्टिविटी में 5G, 4G LTE, ब्लूटूथ BR/EDR/LE, NFC, Wi-Fi-7 हो सकते हैं।

Redmi K80 Pro का रीब्रांड हो सकता है POCO F7 Ultra

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि POCO F7 Ultra फोन Redmi K80 Pro का रीब्रांड हो सकता है। यह हाल में चीन में लॉन्च किया गया है। इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेनरेशन एलीट चिपसेट, HDR10 और डॉल्बी विजन के साथ 6.67-इंच 2K एमोलेड डिस्प्ले, 6000mAh की बैटरी, 50MP टेलीफोटो लेंस है। चीन में Redmi K80 Pro की कीमत 43200 रुपए से शुरू होती है। चैंपियन एडिशन के लिए 58400 रुपए तक जाती है।

Advertisement
Advertisement
Next Article