Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

POCO x8 Pro Kab Hoga Launch? जानें क्या मिल सकते है संभावित फीचर

12:04 PM Jul 31, 2025 IST | Himanshu Negi
POCO x8 Pro Kab Hoga Launch

POCO x8 Pro kab hoga launch: POCO ने भारतीय बाजार में कई स्मार्टफोन को नए फीचर और किफायती कीमत में लॉन्च किया है। बता दें कि अब माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही नया स्मार्टफोन Poco x8 Pro को लॉन्च करने की तैयारी में है। बता दें कि अभी कंपनी ने इसकी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में बड़ी डिस्पले, दमदार प्रोसेसर और बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है। आईए विस्तार से जानते है कि POCO x8 Pro kab hoga launch?

POCO x8 Pro Feature

लीक खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की OLED डिस्पले 1.5K रेज़ोल्यूशन के साथ मिलने की उम्मीद है। साथ ही Dimensity 8500 का दमदार Processor मिलने की भी संभावना है।

EEC Certification

POCO x8 Pro की अभी जानकारी सामने नहीं है लेकिन बताया जा रहा है कि EEC Certification में iQOO, VIVO और POCO के नए स्मार्टफोन इस प्लेटफॉर्म पर नजर आए है। अभी सिर्फ स्मार्टफोन के लिस्ट होने की खबर सामने नहीं आई है लेकिन माना जा रहा है कि POCO x8 Pro की लिस्ट हुआ होगा।

POCO x8 Pro kab hoga launch?

इस स्मार्टफोन की लॉन्च को लेकर कई कयास लगाए जा रहे है। बता दें कि यह स्मार्टफोन इसी वर्ष या कुछ ही महीनों बाद लॉन्च हो सकता है। लॉन्च होने के बाद ही सभी जानकारी सामने आएगी। उम्मीद है कि यह स्मार्टफोन लगभग 45 हजार रुपये की कीमत के साथ लॉन्च हो सकता है।

Advertisement
POCO

POCO x8 Pro Camera Setup

शानदार फीचर के साथ ही ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। जिसमें 50MP का मेन कैमरा, 32 MP का अलट्रावाइड और 8 MP का कैमरा मिलने की उम्मीद है। साथ ही 4 K रिकॉर्डिंग सपोर्ट मिलने की भी उम्मीद है।

POCO x8 Pro Battery

इस स्मार्टफोन को स्लीम और स्लीक डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है। साथ ही 5500 MAH की बड़ी बैटरी मिलने की भी उम्मीद है। बैटरी को चार्ज करने के लिए 100W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जा सकता है।

Also Read: Moto G86 Power review in Hindi: फीचर से लेकर कीमत तक जानें सभी जानकारी

Advertisement
Next Article