W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

POK में तेज हुई हिंसा, आखिर क्यों प्रदर्शन कर रहे लोग? सरकार ने ठप की इंटरनेट और मोबाइल सेवा

05:26 PM Oct 05, 2025 IST | Amit Kumar
pok में तेज हुई हिंसा  आखिर क्यों प्रदर्शन कर रहे लोग  सरकार ने ठप की इंटरनेट और मोबाइल सेवा
PoK Protests
Advertisement

PoK Protests: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में हाल के दिनों में असामान्य हालात बने हुए हैं। यहां व्यापक विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं, जिनमें हजारों लोग हिस्सा ले रहे हैं। ये प्रदर्शन मुख्य रूप से आर्थिक मदद और राजनीतिक सुधारों की मांग को लेकर हो रहे हैं। पीओके में एक सिविल सोसायटी ग्रुप, जिसका नाम अवामी एक्शन कमेटी (एएसी) है, आर्थिक समस्याओं और राजनीतिक सुधारों के लिए रैलियां निकाल रहा है। एएसी ने बढ़ती महंगाई, खासकर आटे और बिजली के दामों में हो रही वृद्धि के खिलाफ अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है।

PoK Protests: पाकिस्तान सेना के खिलाफ बढ़ रहा गुस्सा

पीओके के लोग न केवल आर्थिक मुद्दों से परेशान हैं, बल्कि वे वहां तैनात पाकिस्तानी सेना के खिलाफ भी गुस्सा जता रहे हैं। हाल ही में सेना और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुईं, जिनमें कई लोग घायल और मारे गए। ये झड़पें हिंसक रूप ले चुकी हैं। पीओके के लोग पाकिस्तान में रह रहे कश्मीरी शरणार्थियों के लिए बनाए गए 12 आरक्षित विधायी सीटों को खत्म करने की भी मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि ये सीटें क्षेत्रीय राजनीतिक प्रतिनिधित्व में बाधा डाल रही हैं।

PoK Protests
PoK Protests

Pakistan News Today: आर्थिक और बुनियादी ढांचे की स्थिति

पीओके क्षेत्र संसाधनों से भरपूर है। यहां मंगला बांध जैसे बड़े-बड़े बुनियादी ढांचे मौजूद हैं। बावजूद इसके, यहां के लोग महंगी बिजली दरों और बढ़ती महंगाई से जूझ रहे हैं। लोगों को अपने रोजमर्रा के खर्च उठाने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

हिंसा में मौतें और प्रदर्शनकारी आक्रोश

बीते दिनों धीरकोट (बाग जिले) में प्रदर्शनकारियों पर सेना की गोलीबारी में चार लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा मुजफ्फराबाद, मीरपुर के ददयाल और कोहाला के पास चम्याती इलाकों में भी कई लोग मारे गए। प्रदर्शनकारियों द्वारा पथराव करने पर सुरक्षा बलों ने गोली चलाई, जिससे स्थिति और खराब हो गई।

PoK Protests
PoK Protests

सरकारी दमन के खिलाफ लंबा मार्च

पुलिस की फायरिंग से आम जनता में गुस्सा और बढ़ गया। लोग सरकारी दमन के विरोध में मुजफ्फराबाद की ओर एक लंबा मार्च निकालकर अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं। इन विरोध प्रदर्शनों का असर वहां के आम जनजीवन पर भी पड़ा है। बाजार, स्कूल और सार्वजनिक परिवहन बंद हैं। इससे लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी काफी प्रभावित हो रही है।

PoK Protests
PoK Protests

Pakistan government: संचार माध्यमों पर पाबंदी

सरकार ने विरोध प्रदर्शन को रोकने के लिए इंटरनेट और मोबाइल सेवाओं को आंशिक रूप से बंद कर दिया है। साथ ही, संवेदनशील इलाकों में अर्धसैनिक बलों की तैनाती कर दी गई है, ताकि हालात को नियंत्रण में रखा जा सके।

यह भी पढ़ें: Israel Strikes Gaza: गाजा पर इजरायल की ताबड़तोड़ बमबारी, ट्रंप का शांति प्रस्ताव हुआ धुंआ-धुंआ, 6 लोगों की मौत

Advertisement
Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
×