For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पोलैंड ने जर्मनी की वायु रक्षा प्रणाली लेने से किया इनकार

पोलैंड की सरकार ने मिसाइल रोधी प्रणाली उपलब्ध कराने की जर्मनी की पेशकश को अस्वीकार करते हुए कहा है कि पोलैंड की जगह यह यूक्रेन भेजी जानी चाहिए।

11:00 PM Nov 24, 2022 IST | Shera Rajput

पोलैंड की सरकार ने मिसाइल रोधी प्रणाली उपलब्ध कराने की जर्मनी की पेशकश को अस्वीकार करते हुए कहा है कि पोलैंड की जगह यह यूक्रेन भेजी जानी चाहिए।

पोलैंड ने जर्मनी की वायु रक्षा प्रणाली लेने से किया इनकार
पोलैंड की सरकार ने मिसाइल रोधी प्रणाली उपलब्ध कराने की जर्मनी की पेशकश को अस्वीकार करते हुए कहा है कि पोलैंड की जगह यह यूक्रेन भेजी जानी चाहिए।
Advertisement
जर्मनी की पेशकश पर पोलैंड के आश्चर्यजनक जवाब का यूक्रेन ने स्वागत किया है जिसे रूस की मिसाइलों से बचने के लिए मिसाइल रोधी प्रणाली की अत्यंत आवश्यकता है।
हालांकि जर्मनी के रक्षा मंत्री क्रिस्टीन लैम्ब्रेक्ट ने बर्लिन में संवाददाताओं से कहा कि नाटो क्षेत्र के बाहर नाटो रक्षा प्रणालियों के उपयोग के लिए सभी सदस्य देशों सहमति की आवश्यकता है।
आरजेक्जपोस्पोलिता दैनिक ने पोलैंड के नेताओं के प्रस्ताव को ‘चौंकाने वाला’ करार दिया और कहा कि यदि मिसाइल रक्षा प्रणाली यूक्रेन को भेजी जाती है तो इसे संचालित करने के लिए जर्मनी को अपने सैनिक भी भेजने पड़ेंगे जिससे रूस इसे युद्ध में नाटो की भागीदारी समझेगा तथा इससे स्थिति और अधिक खराब हो सकती है।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×