JNU हिंसा : इस घटना के जो भी चश्मदीद अथवा जिनके पास तस्वीर या वीडियो फुटेज है वह पुलिस से साझा करें - दिल्ली पुलिस
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में हुई हिंसा मामले में जांच में तेजी लाने के लिए दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस घटना के जो भी चश्मदीद अथवा जिनके पास तस्वीर या वीडियो फुटेज है वह पुलिस से साझा करें ताकि दोषियों को पकड़ा जा सके।
06:16 PM Jan 07, 2020 IST | Shera Rajput
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में हुई हिंसा मामले में जांच में तेजी लाने के लिए दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस घटना के जो भी चश्मदीद अथवा जिनके पास तस्वीर या वीडियो फुटेज है वह पुलिस से साझा करें ताकि दोषियों को पकड़ा जा सके।
Advertisement
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त डॉ. जॉय टिर्की ने इस संबंध में एक अपील जारी की, जिसमें कहा गया है कि पांच जनवरी को जेएनयू में हिंसा हुई है की जांच अपराध शाखा की विशेष जांच टीम (एसआईटी) कर रही है।
अपील में कहा गया है कि इस हिंसा की किसी के पास किसी प्रकार की रिकॉर्डिंग अथवा कोई तस्वीर है तो वह 14 जनवरी तक सभी कार्य दिवस में ऑफिस आवर में पुलिस के समक्ष अपना बयान अथवा साक्ष्य जेएनयू के प्रशासनिक खंड में एसआईटी को दे सकते हैं। इसके साथ ही पुलिस ने दो मोबाइल नंबर 8750871239, 8750871241 दिए हैं। इस पर भी जानकारी साझा की जा सकती है।
गौरतलब है कि पाँच जनवरी की शाम को कुछ नकाबपोश लोगों ने जेएनयू में छात्र- छात्राओं पर हमला किया जिसमे छात्रसंघ की अध्यक्ष आईसी घोष समेत 34 लोग घायल हुए थे। इस हिंसा में भूगोल की जानीमानी प्रोफेसर सुचित्रा सेन भी घायल हुए हुई थीं।
Advertisement