टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

तमिलनाडु में चिकन बिरयानी की जगह 'कौआ बिरयानी' बेचने वालों किया गिरफ्तार

अभिषेक बच्चन की फिल्म रन देखी है? अगर नहीं याद तो इस फिल्म में कौआ बिरयानी वाला सीन तो आपको जरूर याद होगा।

11:03 AM Feb 01, 2020 IST | Desk Team

अभिषेक बच्चन की फिल्म रन देखी है? अगर नहीं याद तो इस फिल्म में कौआ बिरयानी वाला सीन तो आपको जरूर याद होगा।

अभिषेक बच्चन की फिल्म रन देखी है? अगर नहीं याद तो इस फिल्म में कौआ बिरयानी वाला सीन तो आपको जरूर याद होगा। हाल ही में ये सीन तो सच में हो भी गया है। बात तमिलनाडु के रामेश्वरम की है। जहां पर चिकन बेचने वाले स्टॉल पर कौए का मीट सेल किया जा रहा है। 
वैसे तो तमिलनाडु के लोगों को काक बिरयानी खाना बहुत पसंद है क्योंकि ये वहां की पसंद की जाने वाली स्ट्रीट डिश है,जिसे लोग बड़े चाव से खाते हैं। लेकिन जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है ये उनमें से हैं जो चिनक ने नाम पर कौआ का मीट बेच कर लोगों से ठगी कर रहे थे।
दरसअल रामेशवरम में सड़क किनारे पर लगे एक ठेले पर खाद्य विभाग ने हल्ला बोल दिया। जब अफसर को मालूम हुआ ठेले पर जो चिकन बेका जा रहा है वो असल में कौए का मांस है। तब वह काफी ज्यादा हैरान हुए। इसके बाद पुलिस ने इस आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इन आरोपियों के पास से करीब 150 मरे हुए कौए बरामद किए गए। 
मरे हुए कौए पिछले काफी टाइम से मिल रहे थे 
इस पूरे मामले का खुलासा एक रिपोर्ट में किया गया है जिसमें तमिलनाडु में कुछ गिरोट कौए को शराब मिला कर चावल खिला रहे थे। इतना ही नहीं इन्हें जरूरत से ज्यादा चावल खिलाएं जाते थे इसके बाद इन्हें एक बोरे में दिया जाता और उनके बेहोश होने तक भी उन्हें बंद ही रखा जाता है। 
इस पूरे मामले का खुलासा रामेश्वरम के मंदिर आए श्रद्धालुओं के शक पर हुआ। क्योंकि श्रद्घालु इस जगह रोज दाना डालते हैं,लेकिन बीते कुछ दिनों से उन्हें कई सारे कौए मरे हुए मिले जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से करी। बाद में मालूम हुआ कि ये लोग कौओं को नशे वाले चावल खिला रहे थे। 
अब पुलिस ने रामेश्वरम से दो लोगों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। ये लोग चिकन स्टॉल लगाकर लोगों को कौए को मीट बेच रहे थे। इस पूरे मामले में केवल ये दो लोग ही शामिल नहीं बल्कि वो स्टॉल वाले भी जिम्मेदार हैं जो बिरयानी सेल करने से पहले इसमें कौए का मीट मिला देते थे। 
कौओं का मांस बेच रहे लोगों ने बताया कि हम कौओं का शिकार करके छोटे दुकानदारों को बेच देते हैं। दुकानदार कौओं के मांस को चिकन लॉलीपॉप और चिकन बिरयानी कहकर बेचते हैं। इसमें उनकी काफी कमाई भी हो रही थी। 
Advertisement
Advertisement
Next Article