For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

हरिद्वार: फर्जी बाबाओं पर पुलिस का शिकंजा, ऑपरेशन कालनेमि के तहत 13 गिरफ्तार

01:34 AM Jul 12, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat
हरिद्वार  फर्जी बाबाओं पर पुलिस का शिकंजा  ऑपरेशन कालनेमि के तहत 13 गिरफ्तार

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सख्त निर्देशों के बाद हरिद्वार पुलिस ने धार्मिक नगरी की पवित्रता को बनाए रखने के लिए 'ऑपरेशन कालनेमि' चलाकर 13 फर्जी बाबाओं को हिरासत में लिया है। ये लोग साधु का वेश धारण कर आम लोगों को गुमराह और ठगी का शिकार बना रहे थे। यह कार्रवाई कांवड़ मेले को देखते हुए की गई है, ताकि तीर्थनगरी हरिद्वार की धार्मिक गरिमा और श्रद्धालुओं का विश्वास बना रहे। पुलिस के मुताबिक, लंबे समय से नगर कोतवाली क्षेत्र में फर्जी बाबाओं की शिकायतें मिल रही थीं। ये लोग साधु-संतों का भेष बनाकर लोगों को झूठे आशीर्वाद, तंत्र-मंत्र और चमत्कार के नाम पर ठग रहे थे। कुछ मामलों में इनके द्वारा धोखाधड़ी और आपराधिक गतिविधियों की भी जानकारी सामने आई थी।

फर्जी बाबाओं पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन फर्जी बाबाओं के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि 'ऑपरेशन कालनेमि' के तहत गुप्त सूचना और स्थानीय लोगों की शिकायतों के आधार पर छापेमारी की गई। इस दौरान 13 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया, जो साधु के वेश में संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त थे; इनकी जांच की जा रही है। हरिद्वार एक पवित्र तीर्थस्थल है और इसकी धार्मिक गरिमा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

कावड़ यात्रा को लेकर पुलिस अलर्ट

उन्होंने आगे कहा कि कांवड़ मेले के दौरान यह कार्रवाई फर्जीवाड़े के खिलाफ सख्त संदेश है। हम सुनिश्चित करेंगे कि श्रद्धालुओं का विश्वास और तीर्थनगरी की पवित्रता बरकरार रहे। पुलिस ऐसे तत्वों पर लगातार नजर रख रही है और भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाइयां जारी रहेंगी। आपको बता दें कि कांवड़ मेले के दौरान हर साल लाखों श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचते हैं और इस दौरान फर्जी बाबाओं की गतिविधियां बढ़ जाती हैं। पुलिस ने स्पष्ट किया कि मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा ताकि कोई भी असामाजिक तत्व माहौल खराब न कर सके। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में दें। साथ ही फर्जी बाबाओं के बहकावे में न आएं और अपनी मेहनत की कमाई को ठगी से बचाएं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Rahul Kumar Rawat

View all posts

Advertisement
×