Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

गैंगस्टर विक्की को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार

NULL

11:56 AM Jun 16, 2017 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना-गुरदासपुर  : जिला पुिलस की तरफ से नाभा जेल ब्रेक मामले में कई बड़े खुलासे किये है। पुलिस की तरफ से अहम तौर पर उस गाड़ी को बरामद कर लिया है, जिस गाड़ी में सवार होकर विक्की गौंडर के साथी नाभा जेल ब्रेक कर विक्की गौंडर को भगा कर ले गए थे और बरामद गाडी एक अकाली दल पार्टी के सरपंच से संबंधित है ।

Advertisement

पुलिस ने खुलासा किया है कि अकाली दल के सरपंच व उसके एक साथी को गाडी समेत काबू कर लिया  है। अहम बात यह है यह अकाली सरपंच अलग अलग राज्यों में गाडियों की लूट करता था और आगे इन गैंगस्टर्स को वारदात करने के लिए देता था। यह सब खुलासे पुलिस रिमांड में गैंगस्टर विक्की गौंडर के खास साथी ज्ञान खरलावाले की तरफ से किये गए है।

Source

डीएसपी देवदत्त ने बताया कि गुरदासपुर पुलिस की तरफ से पिछले कुछ दिन पहले 10 जून को गैंगस्टर विक्की गौंडर के खास साथी रविंदर सिंह उर्फ ज्ञान खरलावाला को काबू किया था। वहीं, पुलिस की तरफ से ज्ञान खरलवाले को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड में पूछताछ के लिए लिया गया था। वहीं अब गुरदासपुर पुलिस ने बताया कि ज्ञान खरलावाला ने नाभा जेल ब्रेक केस में काफी खुलासे किये है। यह सामने आया है कि ज्ञान खरलवाला की तरफ से खुद गाडी में सवार होकर जेल ब्रेक करने और फिर गैंगस्टर विक्की गौंडर को भागने में शामिल था और जो पुलिस वर्दी में उसका साथी हैरी मजीठिया था।  वहीं, इस वारदात में इस्तमाल होने वाली हौंडा सिटी गाडी भी पुलिस की तरफ से बरामद कर ली गयी है।

Source

और तो और गुरदासपुर पुलिस के डी एस पी देव दत्त ने बताया कि यह गाडी गैंगस्टर्स को देने वाला और इन गैंगस्टर्स को अक्सर पनाह देने वाले एक अकाली दल पार्टी से संबंध रखने वाले गांव तलवंडी भूथनगढ के सरपंच जगरूप सिंह और उसके रिश्तेदार गगन सिंह को भी गिरफतार किया गया है। यह वही गैंगस्टर्स है जो ज्ञान खरलवाला की गिरफ्तार के दौरान भाग गए थे। डी एस पी ने यह बताया कि ज्ञान खरलावाला की तरफ से किये गए खुलासे के चलते उन्होंने यहाँ इन गैंगस्टर्स को गाडिया व पनाह देने वाले सरपंच जगरूप सिंह और उसके रिश्तेदार गगन सिंह को गिरफ्तार किया है।

Source

वहीं इन दोनों से नाभा जेल ब्रेक में इस्तमाल हुई हौंडा सिटी के इलावा  तीन छीनी हुई गाडियां ,क्रेटा , इनोवा ,स्कार्पियो भी बरमाद हुई है जबकि पुलिस ने बताया कि जगरूप सिंह और गगन सिंह दूसरे जिलों और राज्यों में पिस्तौल की नोक पर गाडियों की लूट करता था और फिर यह गाडिया गैंगस्टर को दे देता था।

Source

जिस पर सवार हो वह अलग अलग वारदातों को अंजाम देते थे और जो हौंडा सिटी बरामद हुई है वह हरिके पत्तन से छीनी गयी थी। वहीं, पुलिस अधिकारी का कहना है कि आगे आने वाले दिनों में और भी बड़ेे खुलासे होने की उम्मीद है।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Next Article