पुलिस ने सपना चौधरी से सड़क दुर्घटना की जांच में शामिल होने को कहा
पुलिस ने हरियाणा की गायिका एवं नर्तकी सपना चौधरी से क्रिसमस के दिन हुई एक वाहन दुर्घटना की जाँच में शामिल होने को कहा है।
07:33 PM Jan 03, 2020 IST | Shera Rajput
गुरुग्राम : पुलिस ने हरियाणा की गायिका एवं नर्तकी सपना चौधरी से क्रिसमस के दिन हुई एक वाहन दुर्घटना की जाँच में शामिल होने को कहा है।
Advertisement
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में चौधरी का वाहन भी शामिल था।
चौधरी के एसयूवी वाहन ने 25 और 26 दिसंबर की दरम्यानी रात को हीरो हौंडा चौक फ्लाईओवर के नीचे एक मिनी ट्रक को गलत तरीके से ओवरटेक किया था जिसके बाद ट्रक ने चौधरी के वाहन को पीछे से टक्कर मारी थी।
उस समय पुलिस यह पता नहीं लगा सकी थी कि चौधरी वाहन में सवार थीं या नहीं।
ट्रक चालक द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद एसयूवी वाहन के मालिक का पता चला।
Advertisement