पुलिस ने पाकिस्तानी जासूस पकड़े, ऑपरेशन सिंदूर से संवेदनशील जानकारी लीक करने का आरोप
ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी जानकारी लीक करने वाला जासूस गिरफ्तार
हरियाणा और पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों के साथ मिलकर तीन पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया है, जो ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी संवेदनशील सैन्य जानकारियां पाकिस्तान भेज रहे थे। जांच में सोशल मीडिया और मोबाइल फोन की फोरेंसिक जांच से कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने आने की उम्मीद है।
केंद्रीय जांच एजेंसियों के साथ हरियाणा और पंजाब पुलिस ने 3 और पाकिस्तानी जासूसों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी अलग-अलग माध्यमों से भारत की खुफिया जानकारियां पाकिस्तान भेज रहे थे। पिछले 10 दिनों में दोनों राज्यों में जासूसी के आरोप में कुल 9 लोग पकड़े गए हैं। हरियाणा के नूंह जिले से पकड़े गए तारीफ और अरमान पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के संपर्क में होने के आरोप हैं। पंजाब के गुरदासपुर से पकड़े गए सुखप्रीत सिंह और करणबीर सिंह पर ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी संवेदनशील सैन्य जानकारियां लीक करने का आरोप है। जांच एजेंसियां इन आरोपियों के सोशल मीडिया अकाउंट्स और मोबाइल फोन की फोरेंसिक जांच कर रही हैं। मामले में कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने आने की उम्मीद है।
हरियाणा से गिरफ्तार तारीफ और अरमान
नूंह के कांगरका गांव के तारीफ को संदिग्ध वीडियो, फोटो और डेटा मिलने के बाद रविवार शाम गिरफ्तार किया गया। 16 मई को अरमान को भी जासूसी के आरोप में अरेस्ट किया गया था, जो पाकिस्तान की यात्रा कर चुका है और पाकिस्तानी एजेंटों के संपर्क में था।
सोशल मीडिया पर निगरानी और पूछताछ
केंद्रीय जांच एजेंसियों ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी यात्रा करने वालों की सोशल मीडिया गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी। इसी आधार पर तारीफ की संदिग्ध गतिविधियां सामने आईं, जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई। तारीफ के अलावा दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग में तैनात दो पाकिस्तानी नागरिक आसिफ बलोच और जाफर के खिलाफ भी मामले दर्ज किए गए हैं।
पंजाब के गुरदासपुर से गिरफ्तार सुखप्रीत और करणबीर
पंजाब पुलिस ने ISI से सीधे संपर्क में रहने वाले सुखप्रीत सिंह और करणबीर सिंह को गिरफ्तार किया। इनके खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी सैन्य मूवमेंट की गोपनीय जानकारियां लीक करने का केस दर्ज है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से 3 मोबाइल फोन और 8 जिंदा 30 बोर कारतूस भी बरामद किए हैं। फोरेंसिक जांच से उनके ISI हैंडलर्स से संपर्क की पुष्टि हुई है।
जांच जारी, कई अहम तथ्य सामने आने की उम्मीद
पुलिस और जांच एजेंसियां सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही हैं और मामले की गहराई से जांच कर रही हैं। जल्द ही इस जासूसी मामले से जुड़ी और जानकारी सामने आने की संभावना है। इनके खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी सैन्य मूवमेंट की गोपनीय जानकारियां लीक करने का केस दर्ज है।