W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

कपड़ो की वजह से उर्फी जावेद के खिलाफ हुई पुलिस कंप्लेंट, गुस्से मे बोली उर्फी ये तालिबान नहीं है

हाल ही में उर्फी के खिलाफ एक शिकायत भी दर्ज करवाई गई है। आपको बता दे, उर्फी जावेद के खिलाफ ये कंप्लेंट सिर्फ और सिर्फ उनके कपड़ो की वजह से की गई है। वही अब इस पूरे मामले पर उर्फी जावेद का रिएक्शन भी सामने आ गया है।

03:56 PM Nov 10, 2022 IST | Desk Team

हाल ही में उर्फी के खिलाफ एक शिकायत भी दर्ज करवाई गई है। आपको बता दे, उर्फी जावेद के खिलाफ ये कंप्लेंट सिर्फ और सिर्फ उनके कपड़ो की वजह से की गई है। वही अब इस पूरे मामले पर उर्फी जावेद का रिएक्शन भी सामने आ गया है।

कपड़ो की वजह से उर्फी जावेद के खिलाफ हुई पुलिस कंप्लेंट  गुस्से मे बोली उर्फी ये तालिबान नहीं है
उर्फी जावेद अपने कपड़ो की वजह से अब पूरी दुनिया में एक अलग पहचान बना चुकी है। जहां कुछ मशहूर फैशन  डिज़ाइनर और बॉलीवुड स्टार्स एक्ट्रेस की क्रिएटिविटी की तारीफे करते नहीं थक रहे, वही उर्फी को सोशल मीडिया पर लगातार ट्रॉल्लिंग का सामना भी करना पड़ रहा है।
Advertisement
Advertisement
आपको बता दे, उर्फी पहले जब कपड़ो के साथ एक्सपेरिमेंट करती थी, तब भी लोगो को उनके कपडे बड़े अटपटे लगते थे। वही अब तो उन्होंने सेमी न्यूड फोटोशूट करना शुरू कर दिया है। ऐसे में लोगो के बीच उर्फी के लिए नफरत बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। हाल ही में उर्फी के खिलाफ एक शिकायत भी दर्ज करवाई गई है। आपको बता दे, उर्फी जावेद के खिलाफ ये कंप्लेंट सिर्फ और सिर्फ उनके कपड़ो की वजह से कि गई है।
वही अब इस पूरे मामले पर उर्फी जावेद का रिएक्शन भी सामने आ गया है। हाल ही में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अपनी दिल की बात कही और सारी भड़ास भी निकल दी। उर्फी ने कहा, “ये इतना आयरॉनिक है, लोग मुझे बोलते हैं कि मुझे पब्लिसिटी चाहिए, मुझे अटेंशन चाहिए और ये वही लोग हैं जो अटेंशन पाने के लिए मेरे नाम का इस्तेमाल करते हैं।”

“उर्फी ने आगे कहा, “किसी रेपिस्ट के ऊपर इतने एफआईआर नहीं हो रहे हैं, जितने मेरे ऊपर हो रहे है। ये कितना आयरॉनिक है। मै अपनी बॉडी पर जो डालती हूँ, उससे बाकी लोगो को परेशानी हो रही है, कि वो जाकर कंप्लेंट कर रहे है। ये अफगानिस्तान या तालिबान नहीं है, क्या आप उस तरह जीना चाहते हैं? क्या आप कंट्रोल करना चाहते हैं कि महिलाओं को क्या पहनना चाहिए?, प्लीज दफा हो जाओ।”

इसके साथ ही उर्फी ने ये भी साफ़ किया कि उनके खिलाफ कोई FIR नहीं हुई बल्कि कंप्लेंट की गई है। आपको बता दे, FIR तब होती है जब कोई एविडेंस होता है। वर्ना कोई भी ललू- पंजू पुलिस स्टेशन जाकर कंप्लेंट कर सकता है।
Advertisement W3Schools
Author Image

Advertisement
×