पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने वाला कुख्यात गैंगस्टर गिरफ्तार
NULL
तरनतारन : थाना चौहला साहिब की पुलिस ने एक कुखयात गैंगस्टर को पकडऩे में सफलता प्राप्त की है। आरोपी पुलिस को विभिन्न संगीन अपराधों के मामले में वांछित था। जिसकी पुलिस को काफी समय से तलाश थी।
एसपी तिलक राज ने बताया कि जिला तरनतारन की पुलिस को विभिन्न अपराधिक मामलों में काफी समय से गांव राहल चाहल निवासी गैंगस्टर जंग बहादुर सिंह उर्फ जंगा की तलाश थी। थाना चोहला साहिब की पुलिस ने गांव मोहनपुरा के समीप नाकाबंदी के दौरान आरोपी को एक चोरी के मोटरसाइकिल एक देसी पिस्टल तीन जिंदा राउंड सहित गिरफतार किया है।
एसपी तिलक राज ने बताया कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर विभिन्न मामलों में गोलियां चलाकर लोगों के बीच दहशत फैलाई। उसके गैंग ने एक मामले में पुलिस पार्टी पर भी गोलियां चलाई थी, जिसमें पुलिस ने उसके एक साथी को पकड़ लिया था। इसके कब्जे से 300 ग्राम हेरोइन सहित हथियार बरामद हुए थे ।
आरोपी जंग बहादुर सिंह गोलियां चलाकर लूटपाट व वाहन सिंह ने का कार्य करता था। उसके ऊपर हत्या के प्रयास करने के विभिन्न मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसका अदालत से रिमांड प्राप्त किया जा रहा है। एक अन्य मामले में पुलिस दो अन्य अपराधियों को काबू किया है।
– सुनीलराय कामरेड