For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

पुलिस के हाथ लग ही गया Tunisha Sharma का लेटर जिसमें एक्ट्रेस ने किया Sheezan Khan का ज़िक्र

अब खबर आई है कि ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ के सेट से पुलिस को बड़ा सुराग मिला है। आपको बता दें, इसी सेट पर 24 दिसंबर को तुनिषा ने अपनी जान ली थी। लेकिन अब तुनिषा शर्मा सुसाइड मामले में बड़ा अपडेट ये है कि पुलिस को तुनिषा का एक नोट मिला है।

05:26 PM Dec 29, 2022 IST | Desk Team

अब खबर आई है कि ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ के सेट से पुलिस को बड़ा सुराग मिला है। आपको बता दें, इसी सेट पर 24 दिसंबर को तुनिषा ने अपनी जान ली थी। लेकिन अब तुनिषा शर्मा सुसाइड मामले में बड़ा अपडेट ये है कि पुलिस को तुनिषा का एक नोट मिला है।

पुलिस के हाथ लग ही गया tunisha sharma का लेटर जिसमें एक्ट्रेस ने किया sheezan khan का ज़िक्र
तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में पुलिस के हाथ अब एक बड़ा सबूत लगा है। इस मामले की जांच में जुटी पुलिस कोई लापरवाही नहीं बरत रही और अपनी कार्यवाही बड़ी तेज़ी से कर रही है। ऐसे में इस केस में लगातार बड़े- बड़े खुलासें हो रहे हैं। अबतक कई लोगों के बयान दर्ज हो चुके हैं। वहीं, पुलिस एक्ट्रेस के एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान से पूछताछ कर रही है और सच उगलवाने की कोशिश कर भी कर रही है।
Advertisement
Advertisement
इसी बीच अब खबर आई है कि ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ के सेट से पुलिस को बड़ा सुराग मिला है। आपको बता दें, इसी सेट पर 24 दिसंबर को तुनिषा ने अपनी जान ली थी। जिसके बाद ये दावा किया गया शीजान और तुनिषा का ब्रेकअप ही एक्ट्रेस के डिप्रेशन और सुसाइड का कारण था। लेकिन अब तुनिषा शर्मा सुसाइड मामले में बड़ा अपडेट ये है कि पुलिस को तुनिषा का एक नोट मिला है।
जी हां, इस मामले में जांच कर रही पुलिस टीम को तुनिषा के हाथ से लिखा हुआ एक नोट मिला है। दावा किया जा रहा है कि ये नोट तुनिषा ने मौत से कुछ समय पहले ही लिखा था। खास बात ये है कि इस नोट में उन्होंने शीजान के लिए अपने दिल की बात लिखी है।
तुनिषा ने अपनी आखिरी लेटर में लिखा, ‘He is Blessed to have me as a co-actor’ इसके साथ इस लेटर में एक हार्ट शेप भी बना हुआ है, जो शीजान के लिए ही है। वहीं, पुलिस को तहकीकात में एक फोन भी मिला है, जिसका डाटा रीस्टोर करने की कोशिश की जा रही है।
आपको बता दें, ये बात भी सामने आई है कि तुनिषा की मौत के दिन लगभग डेढ़ घंटे तक शीजान ने अपनी सीक्रेट गर्लफ्रेंड से बात की थी। जिसके बाद पुलिस ने शीजान और उसकी सीक्रेट गर्लफ्रेंड की चैट भी निकलवा ली और अब उसकी जांच जारी है।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×