Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पुलिस ने गुस्साए छात्रों को काबू करने को किया लाठीचार्ज व छोडे आंसू गैस के गोले

NULL

12:59 PM Nov 08, 2017 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना/जालंधर : लुधियाना-जालंधर राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर एक पर स्थित फगवाडा के पास लवली प्रौफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) के सैंकडों छात्रों ने पंजाब पुलिस द्वारा हास्टल के डी-ब्लाक में जब्री एक छात्र को चोरी के आरोप में दबौचे जाने पर भडक़े हालात के बाद हालत उस समय आधी रात को बेकाबू हो गई, जब छात्रों के एक बडे समूह ने यूनिवर्सिटी प्रांगण से बाहर आकर एनएच-वन हाइवे के दोनों तरफ के रास्तों पर जाम लगा दिया। आधी रात को इस विवाद के दौरान पुलिस की धक्के शाही के खिलाफ आक्रोशित छात्रों ने गुस्से में आकर यूनिवर्सिटी के बाहर स्थित सुशोभित गमले व अन्य सामान हाईवे पर फेंककर जाम कर दिया। इसी बीच आधी रात को गुस्से में आए छात्रों ने पुलिस अधिकारियों की जिप्सी पर तोडफ़ोड़ उपरांत एक कार, स्कूटर व अन्य वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया। इसी बीच, अन्य हास्टलों के छात्रों ने भी बाहर आकर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने रात डेढ बजे के बीच उच्चाधिकारियों के आदेश के उपरांत छात्रों को काबू करने व हाइवे के दोनों तरफ लगे लंबे जाम को खाली करवाने की खातिर दंड-बल का उपयेाग करते हुए जमकर लाठियां भांजी। इस दौरान पुलिस ने सडक पर जमा हुए छात्रों तितर-बीतर करने की खातिर अश्रुगैस का भी इस्तेमाल करते हुए रात दो बजे के उपरांत जाम खुलवाया। यह भ्भी पता चला है कि जब हाइवे पर नाराज छात्र नारे बाजी कर रहे थे तो जांलधर की तरफ से तेज रफतार की एक कार ने आधा दर्जन छात्रों को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि दूसरी ओर छात्रों के एक ग्रुप ने कार को पकड लिया लेकिन उसका ड्राइवर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकलने में सफल रहा। पुलिस ने जखमी छात्रों को रामा मंडी जालंधर स्थित जौहल असप्ताल में दाखिल करवाया है। इस बीच एसपी परमिंद्र सिंह बंडाला ने बताया कि मौके पर एसएसपी फगवाड़ा संदीप शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद है। छात्रों के गायब होने की खबर मिलते ही यूनिर्वसिटी के आस पास बनी दुकानों व खोखों पर लगे साइन बोर्ड को तोडकर छात्रों ने खूब बवाल मचाया।

उधर छात्रों ने आरोप लगाए है कि पुलिस ने शांतमयी प्रदशँन के दौरान उन पर बेवजह लाठीचार्ज किया। कई छात्रों ने पुलिस द्वारा हवाई फायर करने के भी आरेाप लगाये है। छात्रों का आरोप है कि कुछ सादी वर्दी धारी पुलिस मुलाजिम एक उच्चाधिकारी की शह पर रात को बारह बजे उनके हास्टल में घुस आए। और प्रबंधकों व हास्टल वार्डन सहित सुरक्षा कर्मियों को बिना बतो दो छात्रों को जब्री कमरों से उठा कर ले गए। जबकि जौहल अस्पताल के डाक्टरों के मुताबिक तीन छात्रों की हालत नाजुक है। बताया यह भी जा रहा है कि पुलिस ने उठाए गए छात्रों को किसी का सामान चोरी होने की शिकायत के बाद यह कदम उठाया था। इस बीच छात्रों की मांग है कि पुलिस अगर उन्हें लिखित में दें कि उनके साथी सुरक्षित है और पुलिस दोबारा भविष्य में कभी भी होस्टल में बिना इजाजत के नहीं आएंगी तो धरना खत्म कर दिया जाएंगा। फिलहाल, समाचार लिखे जाने तक एलपीयू में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article