दो गुटों की झड़प को लेकर पुलिस ने किया जमकर लाठीचार्ज
NULL
लुधियाना-पटियाला : पंजाब के शाही शहर के नाम से विख्यात पटियाला में देर रात दो गुटों में खूनी झड़प हो गई। जिस दौरान धीरू नगर के 19 वर्षीय पारस नामक एक नौजवान की मौत हो गई जबकि एक अन्य सागर नामक युवक गंभीर हालत में जख्मी हो गया, जिसको राजिंद्रा अस्पताल पटियाला में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही पटियाला पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है। इसके बावजूद धीरू नगर के निवासियों और मृतक के परिवारिक रिश्तेदारों ने आज दोपहर राजिंद्रा अस्पताल के बाहर और फवारा चौक पर रोष पूर्ण भारी प्रदर्शन किया और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, इसी दौरान सैकड़ों की संख्या में इकटठे लोगों ने फवारा चौक पर जाम लगा दिया।
पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है। इस दौरान कई लोगों के घायल हो जाने का भी समाचार है जबकि कई पुलिस मुलाजिम पत्थरों की चपेट में आए है। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण और नियंत्रण में बताई जा रही है।
– सुनीलराय कामरेड