Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पुलिस ने धर दबोचा गोगी गैंग के 4 शार्प शूटर, पिस्टल के साथ हुए गिरफ्तार

अपराध की दुनिया में नामी जितेंद्र गोगी गिरोह के चार शातिर शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया गया है। ये बदमाश दिल्ली और हरियाणा में हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती के कई मामलों में फरार चल रहे थे।

12:08 PM Nov 20, 2022 IST | Desk Team

अपराध की दुनिया में नामी जितेंद्र गोगी गिरोह के चार शातिर शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया गया है। ये बदमाश दिल्ली और हरियाणा में हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती के कई मामलों में फरार चल रहे थे।

अपराध की दुनिया में नामी जितेंद्र गोगी गिरोह के चार शातिर शार्प शूटरों को गिरफ्तार किया गया है। ये बदमाश दिल्ली और हरियाणा में हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती के कई मामलों में फरार चल रहे थे। इनमें अमन उर्फ मनप्रीत और रोशन को कई मामलों में घोषित अपराधी घोषित किया गया है। बता दें कि यह हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती और झपटमारी के 30 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल रहे हैं। इनके पास से एक रिवाल्वर सहित 17 पिस्टल समेत तीन वाहनों का बरामद किया गया हैं। 
Advertisement
पैसे लेकर करते है अपराध 
यह गिरोह कई लोगों से पैसे लेकर या अपनी आपसी रंजिश के कारण बहुत से कारोबारियों व आम लोगों को अपना निशाना बनाते हैं, इन अपराधियों का अपराध की दुनिया में बड़ा नाम है, यह दिल्ली समेत देश के चार राज्यों में अपना पैठ जमाए बैठे हैं, वहीं यह कोई पहला मामला नहीं है जब इन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया हो, इससे पहले भी पुलिस प्रशासन के द्वारा इस गैंग के कई अपराधियों को गिरफ्तारी हो चुकी है। 
अपराध की दुनिया में बड़ा नाम
बताते चलें कि बाहरी दिल्ली क्षेत्र में अपना आधिपत्य स्थापित करने के लिए नीरज बवाना व जितेंद्र गोगी गिरोह के बीच कई सालों से गैंगवार चल रहा है। पिछले साल गोगी की कोर्ट में हत्या कर देने के बाद बवाना गैंग व गोगी गैंग के गिरोहों में खूनी संघर्ष तेज हो गया। पिछले छह माह के दौरान दोनों गिरोहों के 25 से अधिक सदस्यों की गैंगवार में मौत हो चुकी है।
पुलिस को मिली बड़ी सफलता  
ऐसे में पुलिस प्रशासन के लिए यह एक बड़ी सफलता है, फिलहाल पुलिस के द्वारा इन अपराधियों से पूछताछ की जा रही है , जिसके बाद यह उम्मीद लगाई जा रही है कि यह अपराधी कई बड़े राज को खोल सकता है।

Advertisement
Next Article