टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

सिद्धू मूसेवाला की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा छापेमारी, घर पर लगे ताले

देश-विदेश में काफी चर्चित और विवादों में रहने वाला नौजवान गायक शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की रिहायशी स्थल मानसा के नजदीक गांव मूसा में पंजाबं पुलिस द्वारा छापेमारी जारी है

11:22 PM May 23, 2020 IST | Shera Rajput

देश-विदेश में काफी चर्चित और विवादों में रहने वाला नौजवान गायक शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की रिहायशी स्थल मानसा के नजदीक गांव मूसा में पंजाबं पुलिस द्वारा छापेमारी जारी है

लुधियाना-मानसा :  देश-विदेश में काफी चर्चित और विवादों में रहने वाला नौजवान गायक शुभदीप सिंह सिद्धू उर्फ सिद्धू मूसेवाला की रिहायशी स्थल मानसा के नजदीक गांव मूसा में पंजाबं पुलिस द्वारा छापेमारी जारी है। हालांकि सिद्धू मूसेवाला कहां है, किसी को अता-पता नहीं। 
स्मरण रहे कि 4 मई को गांव धनौला पुलिस द्वारा भडबड़ के खुले मैदान में इकटठे होकर एके-47 राइफलों से फायर करने के अतिरिक्त पुलिस के ट्रेनिंग मैदान लडडाकोठी की रेंज में पिस्तौल से निशानेबाजी करने के मामले में संगरूर और बरनाला पुलिस ने गायक समेत कई पुलिस मुलाजिमों और अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज किए थे। इसी के चलते अलग-अलग संगीन धाराओं में बढ़ोतरी के लिए एक वकील द्वारा हाईकोर्ट में डाली गाई पाटीशन की सुनवाई  से पहले पटियाला रेंज के आईजी द्वारा हलफियां बयान दिया था कि गायक के खिलाफ बनती धाराएं लगा दी गई है।
उधर आज बड़ी संख्या में पुलिस कर्मचारियों के एक दल द्वारा गायक की गिरफ्तारी के लिए मूसा गांव में छापेमारी की गई लेकिन उसकी रिहायशी स्थल पर ताले लटक रहे थे। पुलिसकर्मी चाहे खाली हाथ वापिस आएं है  लेकिन भरोसेमंद सूत्रों के मुताबिक गायक मूसेवाला गांव में ही छुपा हुआ है। उल्लेखनीय है कि उसकी मां गांव की सरपंच है। मामले की जांच कर रहे बरनाला जिले के एसपीडी रूपिंद्र भारद्वाज ने बताया कि मुकदमे में शामिल पुलिस कर्मचारियों के घरों पर भी छापेमारी की गई थी किंतु वे वहां नहीं मिले। उन्होंने बताया कि ये कर्मचारी डयूटी से गैर हाजिर चल रहे है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मूसेवाला में बरनाला पुलिस ने नहीं बल्कि अन्य जिलों की पुलिस ने छापेमारी की होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि गायक की गिरफ्तारी के लिए जहां से भी सूचना मिलेंगी, पुलिस छापेमारी करेंगी। जबकि मानसा जिले की पुलिस अधिकारी इस मुददे पर कुछ भी कहने से इंकार कर रहे है।  
– सुनीलराय कामरेड
Advertisement
Advertisement
Next Article