Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

जम्मू में मिला चोटी कटवा , हिंसक भीड़ से बचाया पुलिस ने

NULL

02:02 PM Oct 20, 2017 IST | Desk Team

NULL

जम्मू & कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर में पुलिस ने मानसिक रूप से अस्वस्थ एक व्यक्ति को भीड़ की चंगुल से बचाया। हिंसक भीड़ चोटी कटवा होने के संदेह में उसकी हत्या करने पर उतारू थी।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने आज बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां से 52 किलोमीटर दूर सोपोर के फल मार्केट में स्थानीय लोगों की भीड़ ने कथित चोटी कटवा को घेर रखा है।

उन्होंने कहा कि तत्काल पुलिस का एक दल घटनास्थल पहुंचा और देखा कि भीड़ एक व्यक्ति को बुरी तरह पीट रही है। शरारती तत्वों ने कुछ घास जलाई हुई थी और उस व्यक्ति को जलाने की कोशिश कर रहे थे। वहीं कुछ अन्य शरारती तत्व उसके रूपर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि पीड़ित वसीम अहमद तंत्री को पुलिस दल ने तत्काल मुक्त कराया और उसे अस्पताल से जाया गया। हालात गंभीर होने के कारण उसे श्रीनगर के अस्पताल में रेफर किया गया है।

उन्होंने बताया कि तंत्री मानसिक रूप से अस्वस्थ बताए जा रहे हैं। अधिकारी ने कहा, तंत्री को तुरंत सोपोर के अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी हालत खराब होते देख डॉक्टर ने श्रीनगर रेफर कर दिया।

पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर घटना में शामिल लोगों की पहचान की है। कश्मीर के विभिन्न भागों में पिछले एक माह में चोटी कटने की 130 से अधिक घटनाएं हुई हैं लेकिन पुलिस इस संबंध में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

इस घटनाओं को अंजाम देने वालों को पकडऩे के लिए विशेष जांच दल गठित किए गए हैं। पुलिस ने चोटी कटवा को पकड़वाने के बारे में सूचना देने वाले के लिए 6 लाख रऊपए के इनाम की घोषणा भी की है।

Advertisement
Advertisement
Next Article