पुलिस ने मेट्रों में तार में फंसे हुए पक्षी की बचाई जान, वीडियो हुआ वायरल, यूजर्स ने कहा- सलाम
सोशल मीडिया (Social Media) पर हाल ही में एक हैरतअंगेज वीडियो (Amazing Video) सामने आया है।
07:47 PM Nov 01, 2022 IST | Desk Team
आज का जमाना सोशल मीडिया का जमाना है जहां पर आए दिन हैरतअंगेज वीडियों हमारे सामने आते रहते है और इन वीडियों को देखर हम लोट पोट करने लगते है या फिर बहुत सराहना करने लगते है। कुछ इसी प्रकार का वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इसमें एक पुलिसकर्माी मेट्रों स्टेशन पर तार पर फंसे एक कबूतर की जान बचा रहा है जिसे देखकर यूजर्स काफी हैरान हो गए । क्योंकि हमारे देश की पुलिस को जनता निक्कमा और आलसी मानती है। इसलिए यूजर्स यह वीडियो देखकर कुछ अलग तरह का रिएक्शन दिखा रहे है।
Advertisement
मेट्रो स्टेशन की तार पर फंसा था पक्षी

वीडियों में कुछ वायरल दिलचस्प किस्से सामने आ रहे है यह वायरल वीडियो गुलजार के ट्वीटर अकाउंट से शेयर की गई है। जैसे की देखा जा रहा है कि पुलिकर्मी को मेट्रो स्टेशन की इमारत के तौर पर फंसे एक कबूतर को बचाते हुए नजर आरहा है। पुलिस वाला काफी परेशानियों का सामना करेक इस पक्षी को तारों से आजाद किया और एक नया उदहारण प्रस्तुत किया है।
Advertisement
दिल को छू देने वाली वीडियों सोशल मीडिया पर हो रही वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियों में पुलिस वाले कबूतर पर उलझे हुए तार को निकाल एक नया उदाहरण प्रसुतत किया है । इस सीन ने यूजर्स का काफी ध्यान कैंद्रित किया और इस वीडियों ने जमकर वयूज बटोरे है। वहीं, यूजर्स ने भी इस वीडियों को चार हजार से ज्यादा व्यूज दिेए है।
Advertisement