पुलिस ने 60 kg डोडा चूरा किया बरामद , एक गिरफ्तार
NULL
07:02 PM Jul 13, 2017 IST | Desk Team
ये मामला राजस्थान में उदयपुर जिले का है जहां आज गोगुन्दा थाना क्षेत्र में पुलिस ने आज एक बोलेरो जीप से 60 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार एक सूचना पर उदयपुर-सिरोही राष्ट्रीय राजमार्ग पर खाखडी चौराहे पर नाकेबंदी के दौरान उदयपुर की तरफ से आई बोलेरो जीप को रुकवाकर उसकी तलाशी लेने पर 60 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद किया गया। इसकी बाजार कीमत करीब ढाई लाख रुपये बतायी गयी हैं।
पुलिस ने इस मामले में बाड़मेर के सनवडा निवासी लोकेश जाट को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ निरोधक एक्ट (एनडीपीएस) के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की हैं।
Advertisement
Advertisement