Ranveer Allahbadia को पुलिस ने भेजा दूसरा समन, बयान दर्ज करने के लिए बुलाया
Ranveer Allahbadia को पुलिस ने भेजा दूसरा समन, बयान दर्ज करने की तैयारी
इंडियाज गॉट लेटेंट शो में भद्दी टिप्पणी मामले पर रोज नई जानकारियां सामने आ रही है। इस मामले में रणवीर अल्लाहाबादिया ने खार पुलिस ने निवेदन किया है कि उनका बयान उनके निवास पर ही रिकॉर्ड किया जाए। मुंबई पुलिस ने उनके निवेदन को ठुकराते हुए कहा है कि उन्हें खार पुलिस थाने में उपस्थित होना होगा। बता दें कि रणवीर अल्लाहाबादिया को खार पुलिस द्वारा दूसरा समन भेजा गया है, जिसके जवाब में उन्होंने अपने बयान को घर पर ही दर्ज करने को लेकर निवेदन किया था। बता दें कि इसी मामले में दूसरे आरोपी समय रैना को भी दूसरा समन भेजा जा चुका है। ऐसे में समय रैना को 17 फरवरी से पहले बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है।
समय रैना को पुलिस के सामने पेश होना का नोटिस
एक तरफ रणवीर अल्लाहाबादियों को दूसरी बार समन भेजा गया है। वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र साइबर प्रकोष्ठ और मुंबई पुलिस ने ‘कॉमेडियन’ समय रैना को एक वेब शो में रणवीर इलाहाबादिया द्वारा की गई विवादास्पद टिप्पणी के संबंध में अगले पांच दिन में उनके सामने पेश होने के लिए कहा है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि रैना अमेरिका में हैं और उन्होंने जांच अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए और समय मांगा है। साइबर प्रकोष्ठ और मुंबई पुलिस रैना के यूट्यूब शो “इंडियाज गॉट लैटेंट” पर सोशल मीडिया ‘इंफ्लुएंसर’ इलाहाबादिया की टिप्पणी के संबंध में अलग-अलग जांच कर रही है।