Noida: बंद कार में दो शव मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने शुरू की जांच
Noida के सेक्टर-58 इलाके में एक खड़ी बंद कार के अंदर दो लोगों के शव मिलने से हड़कंप मच गया है। बता दें कि यह कार खोड़ा के पास एक निजी जीव विज्ञान संस्थान के पास खड़ी थी। कई घंटों से सड़क किनारे खड़ी कार पर जब लोगों को शक होने लगा और इसी शक के आधार पर कार के अंदर दो लोगों के शव नजर आए। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस को सूचना दी गई और सेक्टर-58 थाने के अधिकारियों के साथ पुलिस बल मौके पर पहुँचा।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव को
Noida में बंद कार में शव मिलने के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया गया और उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। ADCP सुमित शुक्ला ने बताया कि पुलिस को दोपहर करीब डेढ़ बजे खड़ी कार के बारे में सूचना मिली लेकिन किसी भी शव पर चोट के कोई निशान नहीं थे। बताया जा रहा है कि दम घुटने के कारण इन दोनों लोगों की मौत हो सकती है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चलेगा।
मृतकों की पहचान
दोनों शवों की पहचान हो गई है। बताया जा रहा है कि सचिन (27) पुत्र रामगोपाल शर्मा और लक्ष्मी शंकर (50) पुत्र तुकी राम के रूप में हुई है। दोनों गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी निवासी हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (FSL) की एक टीम भी कार की जांच करने के लिए घटनास्थल पर पहुंची।
FSL कर रही है जांच
कार में शव मिलने के बाद अभी तक बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस ने बताया कि इलाका फिलहाल शांतिपूर्ण है। मामले की हर एंगल से जाँच कर रहे हैं। पोस्टमार्टम और फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर उचित कानूनी कदम उठाए जाएँगे। वहीं दोनों मृतकों के परिवार के सदस्यों को सूचित कर दिया गया है और वे घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।