टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

करणी सेना कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बस स्टैंड के पास रोका

NULL

02:51 PM Dec 09, 2017 IST | Desk Team

NULL

फतेहाबाद: हरियाणा में फिल्म रानी पद्मावती को बैन करने की मांग को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को फतेहाबाद आगमन पर काले झंडे दिखाने की चेतावनी देने वाली करनी सेना के सैकड़ों कार्यकर्ता शुक्रवार की दोपहर फतेहाबाद के पपीहा पार्क में जमा हुए। करनी सेना के कार्यकर्ताओं की चेतावनी को देखते हुए शुक्रवार प्रात: से पपीहा पार्क की पुलिस घेराबंदी कर रखी थी। करनी सेना के कार्यकर्ताओं को दोपहर 2 बजकर 30 मिन्ट पर जैसे ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल के फतेहाबाद पहुंचने की खबर मिली तो कार्यकर्ताओं ने पपीहा पार्क से बाहर आकर हरियाणा सरकार व मुख्यमंत्री के विरूद्ध नारेबाजी शुरू कर दी।

पुलिस ने करनी सेना के कार्यकर्ताओं को पपीहा पार्क के पास स्थित मुख्य डाकघर के सामने वाली सड़क पर रोकने की कोशिश की। पुलिस की करनी सेना के कार्यकर्ताओं के साथ मुख्य डाकघर के सामने अच्छी खासी खीचतान हुई। पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करते करनी सेना के कार्यकर्ता नए बस स्टैंड तक पहुंच गए। नए बस स्टैंड पर पुलिस बल ने करनी सेना के कार्यकर्ताओं को नए बस स्टैंड के पास रोक लिया।

फतेहाबाद के एडीसी डा. जेके आभीर व डीएसपी रविंद्र तोमर मौके पर पहुंचे और करनी सेना के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर भवानी सिंह ने एडीसी को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन लिख कर दिया। ज्ञापन में मांग की गई है कि हरियाणा सरकार संजय लीला भंसाली की फिल्म रानी पदमावती को हरियाणा में बैन करने की तुरंत घोषणा करें। एडीसी ने करनी सेना के कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि वे उनका ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंप देगे व करनी सेना के एक 5 सदस्यीय दल की मुख्यमंत्री से मुलाकात करवाई जाएगी।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

– सुनील सचदेवा

Advertisement
Advertisement
Next Article