Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

पुलिस हनीप्रीत को भगौड़ा घोषित करेगी,अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर अलर्ट जारी

NULL

07:33 PM Sep 23, 2017 IST | Desk Team

NULL

सिरसा : हरियाणा में सिरसा डेरा प्रमुख की कथित बेटी एवं डेरा के कई सवालों की राजदार हनीप्रीत की सम्पत्ति को भी राज्य पुलिस पंचकूला में हिंसा के दौरान हुए नुकसान के एवज में जब्त करेगी। हनीप्रीत की तलाश में सभी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों पर अलर्ट जारी कर दिया गया है ताकि वह विदेश न भाग सके। उसको भगौड़ा घोषित करने की प्रक्रिया भी तेज दी गई है। यह जानकारी आज यहां हरियाणा पुलिस के महानिदेशक बीएस संधू ने संवाददाता सम्मेलन में दी। श्री संधू ने कहा कि डेरा प्रमुख के रिश्तेदार पूर्व विधायक जसमिन्दर जस्सी को भी पुलिस जांच में शामिल करेगी।

अगर किसी मामले में जरूरत पड़ी तो डेरा प्रमुख को भी जांच में शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा डेरा प्रवक्ता आदित्य इंसा और पवन इंसा को भी जांच में शामिल होने को कहा है अगर वे पेश नहीं हुए तो उनके खिलाफ भी भगौड़ा होने की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि डेरा प्रमुख के साथ पंजाब एवं राजस्थान पुलिस के ड्यूटी देने वाले पुलिस के जवानों की जा जांच करवाई जा रही है कि आखिर वे किसके आदेश पर ड्यूटी पर लगे थे। उन्होंने बताया कि हरियाणा पुलिस के उन जवानों को नौकरी से निकाल दिया गया है जिनकी भूमिका डेरा प्रमुख की पेशी के दौरान संदिग्ध रही। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) मोहम्मद अकील, हिसार रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अमिताभ ढिल्लों एवं पुलिस अधीक्षक अशिवन शैणवी भी मौजूद थे।

श्री संधू ने बताया कि उन्होंने आज डेरा प्रमुख की गिरफ्तारी के बाद हालातों का जायजा लेने के लिए सिरसा एवं फतेहाबाद जिलों का दौराकिया है। विभिन्न घटनास्थलों का दौरा कर स्थिति एवं नुकसान का आकंलन किया है। उन्होंने बताया कि हनीप्रीत के छिपने के पुलिस को पुख्ता सबूत मिले हैं अब उसे शीघ, ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हनीप्रीत डेरा प्रमुख को सुनारिया जेल में छोडऩे के बाद सिरसा डेरा में दो दिन तक ठहरी थी। उन्होंने बताया कि डेरा प्रबधंन को अभी डेरा सच्चा सौदा में किसी भी तरह के आयोजन की अनुमति नहीं दी गई है।

Advertisement
Advertisement
Next Article