टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

पंजाब पुलिस द्वारा मार-पिटाई के दौरान गंभीर घायल किए गए सिख युवक को इंसाफ दिलवाने के लिए सियासी आकाओं का लगा तांता

बीते दिन पटियाला के सनौर पुलिस स्टेशन में पंजाब पुलिस द्वारा कुछ नौजवानों की मार-पीट के दौरान अमरदीप सिंह नामक सिख नौजवान गंभीर जख्मी हुआ

03:07 PM Aug 08, 2018 IST | Desk Team

बीते दिन पटियाला के सनौर पुलिस स्टेशन में पंजाब पुलिस द्वारा कुछ नौजवानों की मार-पीट के दौरान अमरदीप सिंह नामक सिख नौजवान गंभीर जख्मी हुआ

लुधियाना-पटियाला : बीते दिन पटियाला के सनौर पुलिस स्टेशन में पंजाब पुलिस द्वारा कुछ नौजवानों की मार-पीट के दौरान अमरदीप सिंह नामक सिख नौजवान गंभीर जख्मी हुआ था। उसको पटियाला के राजिंद्रा अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवाया गया है। इसी मामले पर सियासत में उठी गर्मी के बाद आज अलग-अलग सियासी पार्टियों के नेताओं द्वारा घायल नौजवान को इंसाफ दिलाने की घोषणाएं की जा रही है।

जबकि पटियाा के डिप्टी कमीश्रर श्री कुमार अमित ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए है। हालांकि इसी मामले में पटियाला के मनदीप सिंह संधू ने तुरंत कार्यवाही करते हुए सनौर पुलिस स्टेशन के सहायक थानेदार नरेंद्र सिंह को नौकरी से बरखास्त करते हुए पुलिस लाइन उपस्थित होने के आदेश दिए थे। आज विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता रहे सुखपाल सिंह खैहरा अमरदीप सिंह को मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे और उन्होंने नौजवान को प्रत्येक कीमत पर इंसाफ दिलवाने का वायदा किया।

स्मरण रहे कि इसी इलाके में दरिंदगी की सभी हदें पार करते हुए जरा सी बात पर इंजीनियर स्टूडेंट समेत 6 दोस्तों को पुलिस वालों ने निरवस्त्र कर एक-दूसरे के निजी अंग पकड़वाकर थाने के अंदर ही अश£ीलता का ऐसा घिनौना खेल खेला कि इस घटना में 4 विद्यार्थी बुरी तरह जख्मी हुए। जिनमें से एक सिख युवक अस्पताल के एमरजेंसी वार्ड में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है। इन युवकों की उम्र 19 से 35 बताई जा रही है।

पटियाला में पुलिस द्वारा गुरूद्वारे जा रहे युवकों से मार-पिटाई के मामले में एएसआई बरखास्त

पुलिस द्वारा सिख नौजवानों से किए गए बुरे व्यवहार, मार-पिटाई और दस्तार व केसों की बेअदबी के आरोपों के बीच आज यूनाइटेड सिख पार्टी के प्रमुख आगु भाई जसविंद्र सिंह राजपुरा भी राजिंद्रा अस्पताल में सिख युवक का कुशलश्रेम जानने पहुंचे। उन्होंने भी कहा कि उनकी पार्टी पीडि़त नौजवानों के साथ खड़ी है। उन्होंने इस घटना पर अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि दोषी पुलिस वालों के खिलाफ अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया और ना ही दोषी व्यक्ति को गिरफतार किया गया है। सिख नौजवान को मिलने के बाद यूनाइटेड सिख पार्टी का प्रतिनिधि मंडल एसएसपी पटियाला को मिला। इस दौरान उन्होंने दोषी पुलिस मुलाजिमों के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की ताकि जो सिख नौजवानों को इंसाफ मिल सकें। इस मामले पर सुनवाई कल सुप्रीम कोर्ट में हो सकती है।

उधर शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भाई गोबिंद सिंह लोंगोवाल ने भी सिख नौजवानों की पुलिस द्वारा की गई मारपीट और दस्तारों और केशों की बेअदबी की निंदा करते हुए सरकार से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की। उन्होंने कहा कि गुरूद्वारा साहिब जा रहे सिख नौजवानों को बिना कारण तंग और परेशान करना फिर बेरहमी के साथ मार-पिटाई करते हुए अमानवीय व्यवहार करने वाले पुलिस मुलाजिम बख्शे नहीं जाने चाहिए। उन्होंने इस घटना के दोषी पुलिस मुलाजिमों पर सख्त कार्यवाही किए जाने और पीडि़त नौजवानों को इंसाफ दिलाने के साथ-साथ कहा कि शिरोमणि कमेटी पीडि़त नौजवानों के साथ है और उन्हें हर प्रकार की मदद दी जाएंगी।

– सुनीलराय कामरेड

Advertisement
Advertisement
Next Article