For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बिहार विधानसभाध्यक्ष के इस्तिफे बाद राजनीतिक गतिरोध समाप्त

बिहार विधानसभा की नयी सरकार गठन होने के14 दिन बाद विशेष सत्र आयोजित की गई सदन की कार्यवाही शुरू होते ही स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने आसन पहुँच कर कार्यवाही शुरू की

04:15 PM Aug 24, 2022 IST | Desk Team

बिहार विधानसभा की नयी सरकार गठन होने के14 दिन बाद विशेष सत्र आयोजित की गई सदन की कार्यवाही शुरू होते ही स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने आसन पहुँच कर कार्यवाही शुरू की

बिहार विधानसभाध्यक्ष के इस्तिफे बाद राजनीतिक गतिरोध समाप्त
पटना जे पी चौधरी बिहार विधानसभा की नयी सरकार गठन होने के14 दिन  बाद विशेष सत्र आयोजित की गई सदन की कार्यवाही शुरू होते ही स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने आसन पहुँच कर कार्यवाही शुरू की। करीब 15 मिनट के सम्बोधन के बाद अध्याशी सदस्य नरेंद्र नारायण यादव को कार्य सौपते हुए इस्तीफा की घोषणा की। उसके बाद सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई सदन में स्पीकर विजय कुमार सिन्हा की इस्तीफे से संवैधानिक संकट का पटाक्षेप हो गया   बिहार में एनडीए सरकार के घटक दल  भाजपा से जदयू ने समर्थन खींच कर इस्तिफा दे दिया था नीतीश कुमार के एकाएक निणय से राजनीतिक हलको में भूचाल आ गयी थी उसी दिन नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव से मुलाकात कर  महागठबंधन में शामिल ही नहीं हुऐ राजद कांग्रेस,हम एवं वाम दल के साथ हाथ मिला लिया था नीतीश कुमार एवं तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनी थी तो उसी दिन महागठबंधन के 50 सदस्यों ने स्पीकर को हटाने के लिए डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी के पास  आवेदन दिया और स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने इस्तिफा देने से माना कर दिया था इससे संवैधानिक संकट उत्पन्न हो गयी थी।
Advertisement
नयी  गठबंधन की सरकार बनने  के बाद 15 दिन के अन्दर स्पीकर विजय कुमार सिन्हा पर महाभियोग लगाने का प्रस्ताव की सूचना डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी के पास दिया गया जिसका नोटिस स्पीकर नहीं लेने व इस्तिफा नहीं देने की घोषणा से संवैधानिक संकट उत्पन्न हो गया था  सदन की कार्यवाही शुरू होने के बाद सदन के आसन पर मौजूद होकर  क्रांतिकारी संबोधन के बाद इस्तिफा की धोषणा की तो कई दिनों से चल रहा गतिरोध का पटाक्षेप हो गया स्पीकर विजय सिन्हा ने कहा कि सदन की कार्यवाही नियम एवं कानून से चलती है संवैधानिक प्रक्रिया एवं प्रावधानों को देखते हुए अपनी इस्तिफा की घोषणा करता हूँअब नयी सरकार अपना स्पीकर चुन सकती है भोजनावकाश के बाद सदन की कार्यवाही शुरू होते ही आसन्न पर अध्याशी सदस्य नरेंद्र नारायण यादव मौजूद होने के बाद डिप्टी स्पीकर महेश्वर हजारी को आसन ग्रहण करने की घोषणा की उसके बाद डिप्टी स्पीकर ने आसन्न ग्रहण करने के बाद कार्य मंत्रणा समिति का गठन करने के बाद सदन की कार्यवाही फिर 20 मिनट के लिए स्थगित करना पड़ा।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×