For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

अमेरिका में राजनीतिक भूचाल: ट्रंप ने लागू किया नया कानून, एलन मस्क ने राजनीति में मारी एंट्री, नई पार्टी का किया ऐलान

03:30 AM Jul 06, 2025 IST | Shera Rajput
अमेरिका में राजनीतिक भूचाल  ट्रंप ने लागू किया नया कानून  एलन मस्क ने राजनीति में मारी एंट्री  नई पार्टी का किया ऐलान

अमेरिका के 249वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बहुचर्चित वन बिग ब्यूटीफुल कानून को लागू कर दिया। इसी बीच, टेक्नोलॉजी और उद्योग जगत की जानी-मानी हस्ती एलन मस्क ने ‘अमेरिका पार्टी’ नाम से एक नई राजनीतिक पार्टी के गठन की घोषणा कर राजनीति में हलचल मचा दी है।

मस्क ने एक्स पर किया पार्टी का ऐलान

लोगों की स्वतंत्रता वापस लाने का दावा

एलन मस्क ने अपनी नई पार्टी की घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर की। उन्होंने कहा, “अमेरिका पार्टी आपके खोए हुए अधिकार और स्वतंत्रता वापस दिलाने के लिए बनाई गई है।” मस्क ने एक सर्वेक्षण का हवाला देते हुए कहा कि 2:1 के अनुपात में लोगों ने नई पार्टी की मांग की है।

दो-पार्टी सिस्टम पर सीधा हमला

मौजूदा राजनीतिक व्यवस्था को बताया लोकतंत्र नहीं

मस्क ने अमेरिका की मौजूदा राजनीति को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हम एक लोकतंत्र में नहीं, बल्कि एक पार्टी सिस्टम में जी रहे हैं। उन्होंने मौजूदा सरकारों पर भ्रष्टाचार और बर्बादी का आरोप लगाते हुए अमेरिका पार्टी को एक "स्वतंत्रता का माध्यम" बताया।

स्वतंत्रता दिवस पर किया पोल

अमेरिका पार्टी के गठन पर जनता से मांगा था फीडबैक

4 जुलाई को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मस्क ने एक्स पर एक पोल किया था, जिसमें उन्होंने सवाल पूछा, “क्या आप दो-पार्टी सिस्टम से आज़ादी चाहते हैं? क्या हमें अमेरिका पार्टी बनानी चाहिए?” इस पोल में 65.4% लोगों ने ‘हां’ में वोट किया, जबकि 34.6% ने विरोध में राय दी।

जनसमर्थन से मिली प्रेरणा

रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स दोनों से नाराज़ हैं लोग: मस्क

मस्क ने इस पोल के परिणाम को नई पार्टी की घोषणा का आधार बताते हुए कहा कि यह जनसमर्थन रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक दोनों दलों के प्रति बढ़ते असंतोष का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि अमेरिका पार्टी जनता को एक नया राजनीतिक विकल्प देगी।

पहले भी दी थी तीसरी पार्टी की संकेत

टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी ही क्रांतिकारी पहल बताई

इससे पहले मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट के जवाब में संकेत दिया था कि वे एक तीसरी पार्टी बना सकते हैं। उस पोस्ट में लिखा गया था: "एलन द्वारा तीसरी पार्टी शुरू करना टेस्ला और स्पेसएक्स की तरह है – सफलता की संभावना कम है, लेकिन सफल हुई तो खेल बदल जाएगा।" मस्क ने अब इस विचार को वास्तविकता में बदल दिया है।

ट्रंप से दूरी और नई राह

DOGE से बाहर निकलने के बाद दिखा नया राजनीतिक रुख

मस्क की यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब उन्होंने हाल ही में ट्रंप प्रशासन से दूरी बना ली है और क्रिप्टोकरेंसी DOGE से भी हट गए हैं। ये कदम उनके राजनीतिक और सार्वजनिक जीवन में नए अध्याय की शुरुआत का संकेत देते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shera Rajput

View all posts

Advertisement
×