मेघालय में सियासी हलचल, तीन विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा इस्तीफा
मेघालय में सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के दो और विपक्षी दल तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक ने सोमवार को विधानसभा से इस्तीफा दे दिया जिससे दोनों दलों को झटका लगा है।
06:53 PM Nov 28, 2022 IST | Desk Team
Advertisement
मेघालय में सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के दो और विपक्षी दल तृणमूल कांग्रेस के एक विधायक ने सोमवार को विधानसभा से इस्तीफा दे दिया जिससे दोनों दलों को झटका लगा है।
Advertisement
विधायकों ने अपनी पार्टी की सदस्यता भी छोड़ी
विधानसभा आयुक्त और सचिव एंड्रयू सिमोंस ने मीडिया को बताया कि एनपीपी विधायकों फेरलिन संगमा, बेनेडिक मारक और टीएमसी के एच एम शांगप्लियांग ने विधानसभा अध्यक्ष मेटबाह लिंगदोह को अपना इस्तीफा सौंप दिया।सूत्रों ने कहा कि इस्तीफा देने वाले विधायकों ने अपनी-अपनी पार्टियों की सदस्यता भी छोड़ दी है।
भाजपा में हो सकते है शामिल
Advertisement
अटकलें लगाई जा रही हैं कि तीनों नेता अगले महीने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो सकते हैं। एनपीपी के नेतृत्व वाले मेघालय डेमोक्रेटिक एलायंस में भाजपा सहयोगी है।इस कदम का स्वागत करते हुए भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने पहचान जाहिर नहीं करने की शर्त पर कहा, ‘‘उन्होंने (इस्तीफा देने वाले विधायकों) महसूस किया है कि भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जो राज्य के समग्र विकास पर ध्यान केंद्रित कर रही है।’’ मेघालय में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं।
Advertisement