Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

लालू के तलवार से केक काटने पर बिहार में सियासी बवाल

लालू के तलवार से केक काटने पर भाजपा का हमला…

06:39 AM Jun 12, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

लालू के तलवार से केक काटने पर भाजपा का हमला…

लालू प्रसाद यादव ने अपने 78वें जन्मदिन पर तलवार से केक काटा, जिससे बिहार की राजनीति में हलचल मच गई। भाजपा नेता संजय जायसवाल ने लालू पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार को तलवार नहीं, विकास चाहिए। उन्होंने विधानसभा चुनाव में 225 सीटें जीतने का दावा भी किया।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने अपने जन्मदिन पर तलवार से केक काटा, जिस पर बिहार की राजनीति गरमाई हुई है। तलवार से केक काटने के मुद्दे पर भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने लालू यादव पर निशाना साधा और कहा कि तलवार-लालटेन नहीं, बिहार विकास चाहता है। उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव में 225 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाने का भी दावा किया।

भाजपा ने लालू यादव पर साधा निशाना

संजय जायसवाल ने राजद प्रमुख को लेकर कहा, ”लालू यादव ने अपने 15 साल के कार्यकाल में बिहार को जिस तरह का शासन दिया, उससे स्पष्ट है कि वह अपना केक तलवार से ही काटेंगे, क्योंकि जिनकी जो मानसिकता होती है, वही सामने दिखती है। ये उनका स्वभाव है।” जायसवाल ने कहा कि जनता न अब तलवार चाहती है और न लालटेन चाहती है। जनता प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सिर्फ और सिर्फ विकास चाहती है। संजय जायसवाल ने सीवान के राजद विधायक अवध बिहारी चौधरी को लेकर भी प्रतिक्रिया दी, जिन्होंने लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन पर उनकी फोटो पर माला चढ़ाई थी।

लालू के जन्मदिन पर मौजूद रहे कई वरिष्ठ नेता

उन्होंने कहा, ”राजद में जब शीर्ष नेता ही ज्ञान के मामले में कमजोर हों तो फिर उनके विधायक और कार्यकर्ताओं से क्या उम्मीद की जा सकती है। जब ऊपर समझ की कमी हो तो नीचे उसका असर साफ दिखता है, इसलिए मैं ऐसे लोगों पर कोई टिप्पणी करना भी व्यर्थ समझता हूं।” लालू प्रसाद यादव ने बुधवार को पटना में अपना 78वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर लड्डू से बना 78 किलो का केक मंगाया गया था, जिसे लालू प्रसाद यादव एक बड़ी तलवार से काटते हुए नजर आए। तस्वीरों में लालू यादव के आवास पर परिवार के सदस्यों के अलावा पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी पहुंचे हुए थे, जिनको वहां ‘लालू यादव जिंदाबाद’ के नारे लगाते हुए देखा गया।

Advertisement
Advertisement
Next Article