Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

सीएम सैनी के बयान पर बिहार में सियासी घमासान, जदयू और तेजस्वी आमने-सामने

जदयू और तेजस्वी में सीएम सैनी के बयान पर टकराव

11:41 AM Apr 14, 2025 IST | Shivangi Shandilya

जदयू और तेजस्वी में सीएम सैनी के बयान पर टकराव

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी के बयान से बिहार की राजनीति गरमा गई है। सैनी ने कहा कि भाजपा बिहार चुनाव सम्राट चौधरी के नेतृत्व में जीतेगी। इस बयान पर जदयू और तेजस्वी यादव ने सवाल उठाए हैं।

इसी साल बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में चुनाव से पहले सियासी घमासान मचना शुरू हो गया है. इसी दौरान हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी का एक बड़ा बयान सामने आया है, जिससे अब सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। बता दें कि एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम सैनी ने कहा कि “इस साल बिहार चुनाव में सम्राट चौधरी के नेतृत्व में भाजपा की पताका लहराई जाएगी.” वहीं सीएम सैनी जब ऐसा कह रहे थे तब बिहार के उप मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी भी वहीं मौजूद थे. हालांकि राजनीतिक गलियारों में चर्चा हो रही है कि सीएम सैनी ने ऐसा क्यों कहा?

ज्योतिबा फूले जयंती में बोले सीएम सैनी

हाल ही में दिल्ली में महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय जागृति महासम्मेलन के आयोजन के दौरान हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, ‘सम्राट चौधरी जी उपस्थित हैं. हरियाणा के बाद इस बार बिहार की बारी है. विजय पताका रुकनी नहीं चाहिए, यह विजय पताका बिहार में भी लहराएगी और हमारे सम्राट चौधरी के नेतृत्व में लहराएगी।

JDU ने किया पलटवार

JDU ने सीएम सैनी के इस बयान पर नाराजगी जताया है। JDU प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा,”सैनी जी पहले ही यह स्पष्ट कर चुके हैं कि इस बार बिहार चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। तो फिर इसका क्या मतलब। इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि इसका अधिकार तो अमित शाह के पास है। जब अमित शाह जी ने पहले ही कह दिया कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा तो फिर बाकी और लोगों के बयान का क्या मतलब है”.

तेजस्वी ने ली चुटकी

राजद नेता बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘बीजेपी में कौन सीएम नहीं बनेगा? दो दिन बाद कोई और नाम आएगा। इन लोगों को आपस में लड़ते रहने दो। इस बार बिहार की जनता एनडीए की पुरानी गाड़ी की जगह नई गाड़ी पर सवार होने जा रही है। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता।.”

तहव्वुर राणा मामले में कोर्ट की टिप्पणी, भारत ही नहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर तक जुड़ें हैं तार

Advertisement
Advertisement
Next Article