For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

भाजपा नेता Gourav Vallabh ने पूछा, ‘राहुल गांधी को दिव्य ज्ञान क्या सपने में आया’

10:15 PM Sep 09, 2024 IST
भाजपा नेता gourav vallabh ने पूछा  ‘राहुल गांधी को दिव्य ज्ञान क्या सपने में आया’

तीन दिवसीय अमेरिकी दौरे पर गए कांग्रेस सांसद और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का वहां दिया बयान अब सुर्खियों में है जिसको लेकर भाजपा हमलावर है। भाजपा नेता Gourav Vallabh ने राहुल गांधी के द्वारा अमेरिका में दिए गए बयान पर तंज कसा है।

Gourav Vallabh : ‘राहुल गांधी को दिव्य ज्ञान क्या सपने में आया’

Gourav Vallabh : गौरव वल्लभ ने आईएएनएस से अमेरिका में दिए राहुल गांधी के बयान को लेकर कहा, विदेश की धरती पर राहुल गांधी जो ज्ञान दे रहे हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या वह ज्ञान उन्हें सपने में आया है। कौन सी किताब में यह ज्ञान लिखा हुआ है। जो बयान वह दे रहे हैं, उसका सोर्स क्या है।उन्हें पता होना चाहिए, देश में पहली बार एक आदिवासी महिला देश की राष्ट्रपति बनी हैं। हवाई जहाज चलाने से लेकर रेलगाड़ी चलाने तक, आज हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी निरंतर रूप से बढ़ रही है।

Gourav Vallabh Resigns: गौरव वल्लभ ने कांग्रेस पार्टी से दिया इस्तीफा,  बोले- 'मैं सनातन विरोधी नारे नहीं लगा सकता' | Prof Gourav Vallabh resigned  from Congress party, said - 'I ...

राहुल गांधी को नसीहत देते हुए भाजपा नेता प्रोफेसर गौरव वल्लभ(Gourav Vallabh ) ने कहा, अपने सपनों के ज्ञान को देश के सामने न रखें। विदेश की धरती पर ऐसा करने से देश की बदनामी होती है।राजनीति में प्यार, सम्मान गायब है, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी तो मीडिया वालों से कहते हैं बताओ तुम्हारी जाति क्या है। तुम्हारे संपादक की जाति क्या है। क्या इसे प्यार और सम्मान कहते हैं।राहुल गांधी भारत को एक राष्ट्र नहीं मानते हैं, बल्कि यूनियन आफ स्टेट्स मानते हैं।

इसे प्रेम और विनम्रता कहते हैं। लोगों से जाति पूछना, जाति के आधार पर भेदभाव करना। इसे प्रेम, सम्मान और विनम्रता नहीं कहते हैं। देश के लोगों का मानना है कि भारत एक राष्ट्र है।बता दें कि राहुल गांधी अमेरिका दौरे पर हैं। जहां उन्होंने छात्रों से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस के खिलाफ बयान दिए और चीन की जमकर तारीफ की।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Author Image

Abhishek Kumar

View all posts

Advertisement
×