For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Pawan Khera : राहुल गांधी पर अनुराग ठाकुर के बयान को लेकर पवन खेड़ा ने किया पलटवार

10:10 PM Jul 30, 2024 IST
pawan khera   राहुल गांधी पर अनुराग ठाकुर के बयान को लेकर पवन खेड़ा ने किया पलटवार

Pawan Khera : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने अनुराग ठाकुर द्वारा राहुल गांधी के संबंध में की गई टिप्पणी को लेकर पलटवार किया है।

Pawan Khera ने अनुराग ठाकुर पर किया पलटवार

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने अनुराग ठाकुर द्वारा राहुल गांधी के संबंध में की गई टिप्पणी को लेकर पलटवार किया है। उन्होंने कहा, “बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री अनुराग ठाकुर ने जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल राहुल गांधी के लिए किया, वे शब्द आज पूरे देश के कानों में गूंज रहे हैं। देश का हर व्यक्ति उससे हतप्रभ, नाराज और दुखी है, लेकिन इससे भारतीय जनता पार्टी का चेहरा भी सामने आ चुका है।

Pawan Khera Slams BJP Over Rahul Gandhi remark on Pegasus Row in Cambridge  University Anurag Thakur | Pegasus Row: 'देश की बात करने से नहीं होता  अपमान' कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का

Pawan Khera : उन्होंने कहा, “अनुराग ठाकुर राहुल गांधी से उनकी जाति पूछ रहे हैं, तो मैं उन्हें उनकी जाति बताता हूं। राहुल गांधी की जाति शहादत है। वो शहीद परिवार से आते हैं, लेकिन यह बात अनुराग ठाकुर, बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयं संघ को कभी समझ नहीं आ सकती है। खैर, आपको जितनी गाली देनी है, आप दे सकते हैं। रही बात माफी की तो हमें आपकी माफी नहीं चाहिए। वैसे भी आप माफी मांगेंगे नहीं और हमें माफी चाहिए भी नहीं। भारत में जातिगत जनगणना होकर रहेगी।

INDIA bloc: Congress leader Pawan Khera says enough of a face on alliance  PM face for 2024 Lok Sabha elections - India Today

बता दें कि मंगलवार को अनुराग ठाकुर ने सदन में राहुल गांधी को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया, जिसे लेकर चौतरफा बवाल मचा हुआ है। उन्होंने राहुल का जिक्र करते हुए कहा कि जिनकी जाति का पता नहीं है, वो जातीय जनगणना की बात कर रहे हैं। अनुराग के इस बयान पर सदन में बवाल मच गया। वहीं राहुल ने भी अनुराग के बयान पर आपत्ति जताई।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

 

Advertisement
Author Image

Abhishek Kumar

View all posts

Advertisement
×