For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Sri Lanka: प्रधानमंत्री के रूप में हरिनी अमरसूर्या ने ली शपथ, पीएम पद संभालने वाली तीसरी महिला

05:58 PM Sep 24, 2024 IST
sri lanka  प्रधानमंत्री के रूप में हरिनी अमरसूर्या ने ली शपथ  पीएम पद संभालने वाली तीसरी महिला

Sri Lanka: नेशनल पीपुल्स पावर (NPP) सांसद हरिनी अमरसूर्या ने मंगलवार को श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। पीएम के तौर पर उनकी नियुक्ति श्रीलंका की राजनीति में एक महत्वपूर्ण क्षण है। वह चंद्रिका भंडारनायके कुमारतुंगा और सिरीमावो भंडारनायके के बाद प्रधानमंत्री का पद संभालने वाली तीसरी महिला बन गई हैं।

हरिनी अमरसूर्या एक प्रसिद्ध शिक्षाविद

हरिनी अमरसूर्या एक प्रसिद्ध शिक्षाविद, राइट्स एक्टिविस्ट और यूनिवर्सिटी लेक्चरर हैं। उन्होंने शिक्षा और सामाजिक न्याय के लिए विशेष रूप से काम किया है। इंडियन हाई कमिश्नर ने नए राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के साथ बैठक के बाद, सोमवार को कोलंबो में अमरसूर्या से भी मुलाकात की।

श्रीलंका में महिलाओं को पुरुषवादी, विषाक्त राजनीतिक स्थान को बदलने की आवश्यकता है

दिनेश गुणवर्धने का प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा

इंडियन हाई कमिशन ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, एचसी संतोष झा ने एनपीपी सांसद माननीय हरिनी अमरसूर्या से मुलाकात की और राष्ट्रपति चुनाव में अनुरा कुमारा दिसानायके की जीत पर उन्हें बधाई दी। उन्होंने अमरसूर्या को भारत-श्रीलंका द्विपक्षीय पहलों के बारे में भी जानकारी दी। इससे पहले सोमवार को दिनेश गुणवर्धने ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके को लिखे पत्र में गुणवर्धने ने कहा कि वह नए राष्ट्रपति के चुनाव के बाद नए मंत्रिमंडल की नियुक्ति के लिए इस्तीफा दे रहे हैं।

अनुरा दिसानायके बने नौवें राष्ट्रपति

अनुरा दिसानायके ने सोमवार को श्रीलंका के नौवें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। यह पहली बार है जब एक वामपंथी नेता ने राष्ट्राध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया। दिसानायके , मार्क्सवादी विचारधारा वाली जनता विमुक्ति पेरामुना (जेवीपी) से आते हैं। चुनाव में पहली बार राष्ट्रपति पद के लिए दूसरी वरीयता के वोटों की गिनती की गई। यह तब हुआ जब दिसानायके और समागी जन संधानया के उम्मीदवार सजित प्रेमदासा, जरुरी वोट प्रतिशत हासिल करने में नाकाम रहे। इसके बाद दूसरी वरीयता के वोटों की गिनती करने की जरुरत पड़ी।

कौन हैं श्रीलंका के नए राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके, चीन से नजदीकी,  क्या भारत के लिए है खतरा?

अनुरा 42.31 प्रतिशत वोटों के साथ राष्ट्रपति पद जीता

रविवार शाम 7 बजे चुनाव आयोग द्वारा अंतिम परिणाम घोषित किए गए। आयोग के अनुसार, दिसानायके ने 42.31 प्रतिशत वोटों के साथ राष्ट्रपति पद जीता, जबकि प्रेमदासा दूसरे स्थान पर रहे और मौजूदा राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, जो पहले दौर के बाद बाहर हो गए थे, तीसरे स्थान पर रहे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं

Advertisement
Author Image

Pannelal Gupta

View all posts

Advertisement
×