For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Supriya Sule ने की महाराष्ट्र सरकार से भ्रष्टाचार पर श्वेत पत्र जारी करनेे की मांग

08:17 PM Jul 06, 2024 IST
supriya sule ने की महाराष्ट्र सरकार से भ्रष्टाचार पर श्वेत पत्र जारी करनेे की मांग

एनसीपी (एसपी) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले(Supriya Sule) ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र सरकार को राज्य में भ्रष्टाचार पर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए।

Supriya Sule ने लगाया सरकार पर आरोप

सुले(Supriya Sule )ने नवनिर्वाचित सांसद रवींद्र वायकर को भ्रष्टाचार के मामले में क्लीन चिट दिए जाने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा,“महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस को इस बात पर श्वेत पत्र जारी करना चाहिए कि महायुति में शामिल हुए 50 से 100 विधायक और सांसद भ्रष्ट हैं या नहीं। इस सवाल का जवाब वही दे सकते हैं, क्योंकि वह राज्य के गृह मंत्री हैं और उन्होंने ही सबसे पहले भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे।”

सुप्रिया सुले का अजित पवार व सुनेत्रा पर बड़ा हमला, बोली-

Supriya Sule ने क्या कहा?

सुले ने भाजपा पर भ्रष्टाचार के मामले में दोहरे रवैये का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, पार्टी पहले राजनीतिक विरोधियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाती है, फिर उनका स्वागत करती है और उन्हें मंत्री या दूसरे पदों पर बैठा देती है।उन्होंने कहा,"भाजपा वॉशिंग मशीन की तरह है। उसे भ्रष्टाचार से कोई परहेज नहीं है।"सुले ने भाजपा पर महाराष्ट्र में राजनीतिक लाभ के लिए आयकर, सीबीआई और ईडी का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने अशोक चव्हाण, एनसीपी (एसपी) नेताओं और हाल ही में रवींद्र वायकर से जुड़े मामलों सहित दूसरे मामलों में इन एजेंसियों के इस्तेमाल का उल्लेख किया।

सुप्रिया सुले का अजित पवार व सुनेत्रा पर बड़ा हमला, बोली-

महायुति सरकार की आलोचना करते हुए सुले ने इसे "एमबीबीएस सरकार" - महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचारी सरकार बताया।गठबंधन की स्थिरता और एकता पर सवाल उठाते हुए पूछा, "महायुति सरकार में कितने इंजन हैं? मुझे लगा कि वे ट्रिपल इंजन वाली सरकार हैं, लेकिन अब वे खुद को डबल इंजन वाली सरकार कहते हैं।" सुले ने कहा, "महाराष्ट्र में अक्टूबर में सरकार बदल जाएगी।"

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Author Image

Abhishek Kumar

View all posts

Advertisement
×