For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

West Bengal: ED ने बंगाल राशन वितरण मामले में एक हजार चावल-गेहूं मिलों की पहचान की

04:23 PM Jun 27, 2024 IST
west bengal  ed ने बंगाल राशन वितरण मामले में एक हजार चावल गेहूं मिलों की पहचान की

West Bengal: प्रवर्तन निदेशालय (ED) पश्चिम बंगाल में राशन वितरण मामले की जांच कर रहा है। इस दौरान ईडी के अधिकारियों ने करीब एक हजार चावल और गेहूं मिलों की लिस्ट तैयार की है, जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से घोटाले में शामिल हैं।

Highlights
. West Bengal में राशन वितरण मामले की जांच कर रहा है ED
. वितरण मामले में एक हजार चावल-गेहूं मिलों की पहचान की

West Bengal में राशन वितरण मामले की जांच कर रहा

प्रवर्तन निदेशालय (ED) पश्चिम बंगाल(West Bengal) में राशन वितरण मामले की जांच कर रहा है। इस दौरान ईडी के अधिकारियों ने करीब एक हजार चावल और गेहूं मिलों की लिस्ट तैयार की है, जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से घोटाले में शामिल हैं। वहीं सूत्रों ने बताया कि लिस्ट उन लोगों के साथ संबंधों के आधार पर तैयार की गई है जो पहले से ही गिरफ्तार हैं और कथित घोटाले में शामिल होने के कारण फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। इनमें पश्चिम बंगाल के पूर्व खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक भी शामिल हैं।

Crisis deepens again on free ration wheat sugar rice to be reduced - फ्री  राशन फिर पर गहराया संकट, गेहूं-चीनी, चावल में होगी कटौती, उत्तराखंड न्यूज

ED ने एक हजार चावल-गेहूं मिलों की पहचान की

सूत्रों के अनुसार, घोटाले में उचित मूल्य प्रणाली के तहत वितरण के लिए खरीदी गई अच्छी वस्तुओं का एक बड़ा हिस्सा इन चावल और गेहूं मिलों को भेजा गया था। जो बाद में उन्हें खुले बाजारों(West Bengal) या पैकेज्ड चावल या पैकेज्ड गेहूं के विपणन में लगे कॉर्पोरेट संस्थाओं में प्रीमियम कीमतों पर बेचने के लिए जिम्मेदार थे।ईडी अधिकारियों ने कहा कि जांच अधिकारी पहले ही जब्त किए गए दस्तावेजों की सत्यता के बारे में कुछ चावल और गेहूं मिलों के मालिकों से पूछताछ करेंगे।

Shock to crores of ration card holders this time free wheat will not be  available | Free Ration Scheme: करोड़ों राशन कार्ड धारकों को झटका, इस बार  नहीं म‍िलेगा फ्री गेहूं, सरकार

सूत्रों ने बताया कि कथित घोटाले के पीछे मुख्य मास्टरमाइंड ने पूरी प्रक्रिया में दो-स्तरीय लाभ कमाने की योजना बनाई। सबसे पहले अपने विश्वासपात्रों के माध्यम से उन्होंने कुछ फर्जी किसान सहकारी समितियां बनाईं। फिर इनके माध्यम से किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से कम कीमत पर अनाज खरीदा।अगले स्तर पर वही खाद्य पदार्थ, जोकि उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से बेचे जाने चाहिए थे, उन्हें खुले बाजारों या पैकेज्ड खाद्य विपणन व्यवसाय में लगी संस्थाओं में प्रीमियम कीमतों पर बेचा गया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Abhishek Kumar

View all posts

Advertisement
×