W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

राजनीति मेरे लिए फुल टाइम जॉब.., प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर खुलकर बोले CM Yogi

सीएम योगी बोले, राजनीति मेरे लिए स्थायी काम नहीं है

05:06 AM Apr 01, 2025 IST | Neha Singh

सीएम योगी बोले, राजनीति मेरे लिए स्थायी काम नहीं है

राजनीति मेरे लिए फुल टाइम जॉब    प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर खुलकर बोले cm yogi
Advertisement

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री बनने के सवाल पर कहा कि वे एक योगी हैं और राजनीति उनके लिए पूर्णकालिक काम नहीं है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में अपनी जिम्मेदारियों पर जोर दिया और कहा कि इस भूमिका की भी एक समय सीमा होगी।

प्रधानमंत्री  मोदी के अगले उत्तराधिकारी को लेकर अक्सर सवाल उठता है। जब पीएम मोदी के बाद बनने वाले अगले प्रधानमंत्री की बात होती है योगी आदित्यनाथ का नाम कहीं न कहीं सामने आता है। अब खुद उत्तर प्रदेश के  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस विषय पर खुलकर बात की है। एक इंटरव्यू में प्रधानमंत्री बनने के सवाल उन्होंने कहा, मैं तो योगी हूं। राजनीति मेरे लिए फुल टाइम जॉब नहीं है। मैं अभी उत्तर प्रदेश का सीएम हूं।

इसकी भी एक समय सीमा होगी- सीएम

इंटरव्यू में सीएम ने कहा, देखिए, मैं राज्य का मुख्यमंत्री हूं। पार्टी ने मुझे उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए यहां रखा है राजनीति मेरे लिए पूर्णकालिक काम नहीं है। फिलहाल हम यहां काम कर रहे हैं, लेकिन असल में मैं एक योगी हूं। जब तक हम यहां हैं, हम काम कर रहे हैं। इसकी भी एक समय सीमा होगी।

बुलडोजर एक्शन पर बोले सीएम

उत्तर प्रदेश के बुलडोजर एक्शन पर सीएम योगी ने खुलकर बात की। जब उनसे पूछा गया कि क्या आप राज्य में होने वाले बुलडोजर एक्शन को अपनी उपलब्धि मानते हैं, तो उन्होंने जवाब दिया कि यह कोई उपलब्धि नहीं है। सीएम योगी ने कहा, उत्तर प्रदेश की जरूरत थी और उसके संबंध में जो जरूरी लगा, वो किया। अगर कहीं कोई अतिक्रमण  है तो हटाने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल होता है। मुझे लगता है कि हमने लोगों को इसका बेहतर तरीके से उपयोग करना सिखाया है।

‘सड़कें चलने के लिए होती हैं, नमाज के लिए नहीं’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क पर नमाज पढ़ने पर रोक लगाने के फैसले पर कहा कि ‘सड़कें चलने के लिए होती हैं और जो लोग कह रहे हैं कि सड़क पर नमाज पढ़नी है, उन्हें हिंदुओं से अनुशासन सीखना चाहिए। प्रयागराज में 66 करोड़ लोग आए। कोई लूटपाट, आगजनी, छेड़छाड़ या तोड़फोड़ नहीं हुई। कोई अपहरण नहीं हुआ। यह धार्मिक अनुशासन है। वे श्रद्धा से आए, महास्नान में शामिल हुए और फिर अपने गंतव्य की ओर बढ़ गए। त्योहार और उत्सव या ऐसे कोई भी आयोजन अभद्रता का माध्यम नहीं बनने चाहिए। अगर आपको सुविधाएं चाहिए तो उस अनुशासन का पालन करना भी सीखें।’

इस राज्य से होगा PM Modi का अगला उत्तराधिकारी, Sanjay Raut का बड़ा दावा

Advertisement
Advertisement
Author Image

Neha Singh

View all posts

Advertisement
×