DK शिवकुमार ने केंद्र पर लगाया राज्य के साथ भेदभाव करने का आरोप
कर्नाटक में सियासी घमासान जारी है, ऐसे में यहां के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार की तरफ से भाजपा पर लगातार निशाना साधा जा रहा है। दरअसल कर्नाटक का ज्यादातर जो भाग है वह सूखे से प्रभावित है। जिसे लेकर डीके शिवकुमार की तरफ से केन्द्र सराकरा पर निशाना साधा जा रहा है, और यह केवल पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी यहां की सरकार की तरफ से इस मुद्दे को कई बार उठाया जा चुका है। जिसे लेकर वह JDS के सांसदों और विधायकों से कहा कि वे PM मोदी और संबंधित केंद्रीय मंत्रियों से मिलें और सुनिश्चित करें कि राज्य को राहत मिले।
डीके शिवकुमार ने सरकार को ज्ञापन सौंपा
सूखे से प्रभावित राज्य को लेकर उन्होनें कहा कि, इसे लेकर केंद्र सरकार को एक ज्ञापन भी सौंप दिया गया है। उन्होंने बेंगलुरु में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भाजपा और के 26 सांसदों और दोनों पार्टियों के क्रमश: 66 और 19 विधायकों को दिल्ली जाना चाहिए और प्रधानमंत्री मोदी और केंद्रीय मंत्रियों से मिलना चाहिए और राज्य को राहत राशि दिलानी चाहिए।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि कर्नाटक ने राज्य के कुल 236 तालुकों में से 216 को सूखाग्रस्त घोषित कर दिया है। सरकार ने 33,770 करोड़ रुपये से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया है और केंद्र सरकार से 17,900 करोड़ रुपये की सूखा राहत की मांग की है।