बीजेपी सरकार वोट की कर रही है राजनीति : गहलोत
NULL
अलवर : आनंदपाल मुठभेड़ प्रकरण को लेकर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज कहा है कि बीजेपी सरकार वोट की राजनीति कर रही है और एक जाति विशेष का लाभ लेने के लिए इस मामले को ज्यादा तूल देना चाहती है।
यह बात आज श्री गहलोत ने हरसोरा आगमन के दौरान कही। उन्होंने कहा कि आनंदपाल से मुठभेड़ के बाद बिगड़ी स्थिति को आसानी से रोका जा सकता था। इसके लिए मुख्यमंत्री को मेरे द्वारा सुझाव भी दिया गया था कि उनके परिजनों से बातचीत कर इस मामले का हल निकाला जाए लेकिन 18 दिन तक आनंदपाल की लाश पड़ी रही। अंतिम संस्कार नहीं हो सका और उसके बाद भी जो हालात बिगड़े उसमें भी एक व्यक्ति की फायरिंग में मौत हो गई।
उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे वोट की राजनीति के लिए इस तरह के काम कर रही है।उन्होंने राजस्थान की कानून व्यवस्था पर प्रहार करते हुए कहा कि जयपुर में सरकार की जन सुनवाई के दौरान ही 20 बार लाठीचार्ज हो चुका है और पूरे प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है। किसान आत्महत्या कर रहा है और सरकार उनकी कोई बात नहीं मान रही है।