हिमाचल में मतदान खत्म, 55 फीसदी से अधिक हुई वोटिंग, क्या इस बार बदलेगा रिवाज
हिमाचल प्रदेश मतदान खत्म हो चुका है।मतदाताओं ने विधानसभा चुनाव में काफी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है।बता दें पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार मतदाताओं की संख्या काफी इजाफा हुआ है। इसलिए बीजेपी को काफी उम्मीदें हैं।बीजेपी दावा कर रही है कि यूपी की तरह ही हिमाचल में रिवाज बदलने वाला है। यहां दोबारा से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है
हिमाचल प्रदेश मतदान खत्म हो चुका है। मतदाताओं ने विधानसभा चुनाव में काफी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया है।बता दें पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार मतदाताओं की संख्या काफी इजाफा हुआ है। इसलिए बीजेपी को काफी उम्मीदें हैं. बीजेपी दावा कर रही है कि यूपी की तरह ही हिमाचल में रिवाज बदलने वाला है। यहां दोबारा से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है वहीं दूसरी तरफ उधर कांग्रेस ने भी अपनी ओर से जीत का दावा किया है।बहरहाल राज्य के मतदाताओं ने अपना फैसला ईवीएम में कैद कर दिया है।इसका खुलासा आठ दिसंबर को होगा। उसी समय पता चलेगा कि जयराम की जय होगी या हिमाचल में रिवाज कायम रहेगा।
शुरुआती घंटे में रफ्तार बहुत कम रही। सुबह 11 बजे तक 19.98 प्रतिशत मतदान
हो सका था। हालांकि दोपहर बाद एक बजे तक मतदान प्रतिशत बढ़ कर 37.19
प्रतिशत और तीन बजे तक 55.65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। ऊंचाई वाले जिले
लाहौल-स्पीति में अपराह्न तीन बजे तक सबसे अधिक 62.75 प्रतिशत और सिरमौर
जिले में 60.38 फीसदी जबकि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह जिले मंडी में
58.9 प्रतिशत मतदान हो चुका है।