For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिल्ली में बढ़ा प्रदुषण- 200 मोबाइल एंटी-स्मॉग गन किए जाएंगे तैनात

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय अब प्रदूषण से निपटने के लिए राजधानी में करीब 200 मोबाइल एंटी-स्मॉग गन तैनात करवाएंगे।

07:54 AM Nov 02, 2024 IST | Aastha Paswan

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय अब प्रदूषण से निपटने के लिए राजधानी में करीब 200 मोबाइल एंटी-स्मॉग गन तैनात करवाएंगे।

दिल्ली में बढ़ा प्रदुषण  200 मोबाइल एंटी स्मॉग गन किए जाएंगे तैनात

ANI से हुई गोपाल राय की बातचीत

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि धूल प्रदूषण से निपटने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में करीब 200 मोबाइल एंटी-स्मॉग गन तैनात की जाएंगी। शनिवार को ANI से बात करते हुए गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार बढ़ते प्रदूषण के स्तर से निपटने के लिए लगातार जमीनी स्तर पर काम कर रही है। उन्होंने कहा, “चाहे धूल प्रदूषण हो, वाहन प्रदूषण हो या बायोमास जलाना हो, हमारी टीमें लगातार जमीनी स्तर पर इन तीनों को लक्षित करने के लिए काम कर रही हैं।” उन्होंने आगे कहा कि धूल प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार पूरे शहर में 200 मोबाइल एंटी-स्मॉग गन तैनात करेगी, जो आठ-आठ घंटे की तीन शिफ्टों में काम करेंगी और धूल के स्तर को नियंत्रित करने में मदद करने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में पानी का छिड़काव करेंगी।

दिल्ली में चलाई जाएंगी 200 एंटी-स्मॉग गन

उन्होंने ANI से कहा, “धूल प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कल हमने दिल्ली की सड़कों पर 200 मोबाइल एंटी-स्मॉग गन उतारी हैं, जिनसे हर विधानसभा क्षेत्र में चारों तरफ पानी का छिड़काव किया जाएगा। पानी का छिड़काव हर जगह शुरू भी किया जा चुका है । पहले एक शिफ्ट में 8 घंटे छिड़काव किया जाता था। अब इसे 8 घंटे की 3 शिफ्टों में बांट दिया गया है ताकि नियमित और बड़े पैमाने पर पानी के छिड़काव से धूल प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सके।” उन्होंने कहा, “वाहनों से होने वाले प्रदूषण के लिए हमने ‘रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ’ अभियान शुरू किया है और हमने ऑटो पर स्टिकर अभियान भी बढ़ा दिया है।”

जानिए दिल्ली में कितना दर्ज हुआ AQI ?

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में शनिवार सुबह 7 बजे AQI 296 दर्ज किया गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, आरके पुरम में सुबह 6 बजे यह 346 (बहुत खराब) था; आईजीआई एयरपोर्ट टी3 में यह सुबह 6 बजे 342 (बहुत खराब) था; और द्वारका सेक्टर 8 में सुबह 7 बजे एक्यूआई 308 (बहुत खराब) था। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिवाली उत्सव के एक दिन बाद शुक्रवार को शहर की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई। राजधानी के अधिकांश क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 350 से अधिक दर्ज किया गया, जिससे निवासियों के लिए स्वास्थ्य संबंधी चिंताएँ बढ़ गईं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Aastha Paswan

View all posts

Advertisement
×