शादी के डेढ़ साल बाद अनुष्का ने खोला सीक्रेट,बताया क्यों की थी इतनी जल्दी विराट से शादी?
बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने सात समंदर पार जाकर साल 2017 में इटली में गुपचुप शादी रचाई थी।
11:59 AM Jul 16, 2019 IST | Desk Team
Advertisement
बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने सात समंदर पार जाकर साल 2017 में इटली में गुपचुप शादी रचाई थी। इस कपल ने जितनी ज्यादा अपनी लवलाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरी उतनी ही इनकी शादी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रही। सिनेमा और खेल के संगम से बनी ये विरुष्का की जोड़ी शादी के करीब डेढ़ साल पूरे होने के बाद भी अक्सर सुर्खियों बटोरती रहती है।
Advertisement

Advertisement
हाल ही में अनुष्का शर्मा ने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में पति विराट संग शादी को लेकर खुलकर बात की। बता दें कि अनुष्का जब विराट कोहली के साथ शादी के बंधन में बंधी तब उनकी उम्र 29 साल थी। लेकिन अब उन्होंने बताया है कि आखिरकार क्यों उन्होंने कम उम्र में ही विराट कोहली से शादी कर ली।
.jpg)
अनुष्का शर्मा ने फिल्मफेयर से बातचीत करते हुए कहा कि मैं 29 साल की उम्र में शादी के बंधन में बंध गई थी। आमतौर पर एक अभिनेत्री के लिए इस उम्र को कम माना जाता है। पर मैंने किया,क्योंकि उन्हें विराट कोहली से प्यार हो गया था।

मैं अभी भी विराट की मोहब्बत में गिरफ्तार हूं,शादी एक प्राकृतिक प्रगति थी। शादी एक ऐसी चीज है जो रिश्ते को लेकर आगे जाती है।अनुष्का आगे कहती है की लोगों की ऐसी सोच बन चुकी है कि उन्हें ऐसा लगता है कि 29 साल की उम्र में अभिनेत्री को शादी नहीं करनी चाहिए।

अनुष्का ने कहा कि हमारी ऑडियंस हमसे इतना जुड़ी हुई है उतनी इंडस्ट्री से भी नहीं जुड़ी है। उन्होंने आगे कहा कि अब दर्शक कलाकार केवल पर्दे पर ही देखना पसंद करते हैं।

उन्हें अब पर्सनल लाइफ से कोई मतलब नहीं होता,भले ही वो शादीशुदा हो या फिर मां बन गई हो। तो इसलिए बेहतर यही होगा कि हमें इस मानसिकता से बाहर निकल जाना चाहिए।

अभिनेत्री ने इस बात की और भी इशारा किया कि जब पुरुष कलाकार अपने कैरियर की परवाह किए बिना शादी कर सकते हैं तो फिर एक महिला कलाकार क्यों नहीं।

अनुष्का ने पति विराट की तारीफों के बांधे पूल
अनुष्का ने विराट की भी खूब तारीफें की उन्होंने कहा,उनकी ईमानदारी एक ऐसी चीज है जिसकी मैं बहुत कद्र करती हूं। मैं खुद भी एक ईमानदार लड़की हूं इसी वजह से मैं इस चीज को लेकर काफी सजग रहती हूं। वो भी बहुत ईमानदार हैं।

अनुष्का आगे कहती हैं कि मैं बहुत खुश हूं कि मैं उनके जैसे इंसान से मिली क्योंकि हम दोनों जिंदगी को काफी र्ईमानदारी के साथ जीते हैं और हां मैं यह बात गर्व के साथ कह सकती हूं कि मेरे पास एक ऐसा जीवनसाथ है जिसके पास कुछ भी झूठ नहीं है,सब कुछ सच है।
Advertisement